Maruti Suzuki Q2 Results: अनुमान से शानदार नतीजे, SUV की सवारी से मुनाफा 80% बढ़ा

आय 23.8% बढ़कर 37,062 करोड़ रुपये रही है.

Source: Twitter/Maruti Suzuki

दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी के नतीजे बेहद शानदार रहे हैं. कंपनी ने SUVs में अपना मार्केट शेयर बढ़ाया है, साथ ही बिक्री में भी तेजी आई है, जिसका फायदा मुनाफे पर दिखा है. दूसरी तिमाही में मारुति ने बाजार के अनुमान से ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है.

मारुति सुजुकी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 80% बढ़कर 3,716.5 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है, जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट का अनुमान 3,041 करोड़ रुपये का था.

मारुति सुजुकी Q2 नतीजे: (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 80.28% बढ़कर 3716.5 करोड़ रुपये (3,041 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 23.8% बढ़कर 37,062 करोड़ रुपये (36,743 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 72.8% बढ़कर 4,784 करोड़ रुपये (4,045 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA मार्जिन 9.25% से बढ़कर 12.9% (11% का अनुमान था)

कमोडिटी कीमतें गिरने, लागत घटने का फायदा

दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी कुल बिक्री 6.7% (YoY) बढ़ी है, जबकि तिमाही आधार पर ये 11% बढ़कर 5.52 लाख यूनिट रही है. बिक्री में आए इस उछाल की सबसे बड़ी वजह SUVs मार्केट में मारुति का मार्केट शेयर है, मारुति ने ग्रैंड विटारा, जिम्नी और फ्रॉंक्स जैसी SUVs को लॉन्च किया है, जिससे ओवरऑल बिक्री में भी उछाल देखने को मिला है.

दूसरी तरफ कमोडिटी की कीमतों में भी कमी आई है, जिससे मार्जिन में तेज उछाल देखने को मिला है. सितंबर तिमाही में कच्चे माल की लागत कुल बिक्री के प्रतिशत में गिरकर 73.5% पर आ गई है, जो कि पिछले साल 76.5% रही थी, यानी लागत में कमी का फायदा भी मिला है.