Maruti Suzuki Q3 Results: मुनाफे में 33% का शानदार उछाल

कंपनी के EBITDA में 37.9% और मुनाफे में 33% का उछाल नजर आया.

Source: Unsplash

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए.

कंपनी में मुनाफे में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 33% से ज्यादा बढ़कर 2,351.3 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही, कंपनी की आय में भी करीब 15% की बढ़त देखने को मिली. कंपनी ने इस दिसंबर तिमाही में 33,308.7 करोड़ रुपये की आय रही. वहीं, बीते साल दिसंबर तिमाही में ये 29,044.3 करोड़ रुपये रही थी.

मारुति सुजुकी Q3FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 29,044.3 करोड़ से बढ़कर 33,308.7 करोड़ रुपये, 14.7% का इजाफा

  • मुनाफा 2,351.3 करोड़ से बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये, 33.1% का इजाफा

  • EBITDA 2,833.1 करोड़ से बढ़कर 3,907.9 करोड़ रुपये, 37.9% का इजाफा

  • मार्जिन 9.75% से बढ़कर 11.73%, 197 bps का इजाफा

कंपनी के शेयर में दिसंबर तिमाही नतीजे का बाद तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर इंट्राडे में 2.85% चढ़कर 10235.60 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. फिलहाल, ये 1.97% चढ़कर 10,147.35 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

Also Read: Maruti Suzuki Q2 Results: अनुमान से शानदार नतीजे, SUV की सवारी से मुनाफा 80% बढ़ा