NDTV Q1 Results: आय में 34% का जबरदस्त उछाल; डिजिटल ट्रैफिक में भी 44% की ग्रोथ

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाले NDTV ग्रुप को पहली तिमाही में 93.9 करोड़ रुपये की आय हुई. पिछले साल इस अवधि में आय 69.9 करोड़ रुपये थी.

Source: NDTV Website

FY25 की पहली तिमाही में NDTV ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय में 34% का जबरदस्त इजाफा हुआ है. इसकी मुख्य वजह लोकसभा इलेक्शन प्रोग्रामिंग रही है. इस दौरान डिजिटल ट्रैफिक में भी 44% की जबरदस्त ग्रोथ हुई है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाले NDTV ग्रुप को पहली तिमाही में 93.9 करोड़ रुपये की आय हुई. पिछले साल इस अवधि में आय 69.9 करोड़ रुपये थी.

वहीं कंपनी का खर्च भी FY25 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 21 करोड़ से बढ़कर 37.9 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी स्टेटमेंट के मुताबिक, 'पहली तिमाही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान NDTV चर्चाओं, हाई क्वालिटी प्रोडक्शन और जबरदस्त ग्राउंड रिपोर्टिंग के चलते भीड़ से अलग दिखने में कामयाब रहा.'

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि, 'मतगणना के दिन ना केवल NDTV ने डिजिटल ट्रैफिक के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, बल्कि ब्रिटेन जैसे बाजारों में ये नंबर एक एशियन चैनल भी बन गया.'

NDTV मराठी: कंपनी ने लॉन्च किया छठवां चैनल

इस क्वार्टर में कंपनी ने NDTV मराठी के तौर पर अपना छठवां चैनल भी लॉन्च किया. इस चैनल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दूसरे माननीय अतिथियों ने 1 मई को लॉन्च किया था. संयोग से इस दिन महाराष्ट्र दिवस भी था. चैनल अपने सटीक विश्लेषण और खबरों के जरिए राज्य में असर डाल रहा है.

Also Read: NDTV मराठी: नए महाराष्ट्र की नई आवाज