FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने साल 2023 की पहली तिमाही (Q1CY23) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. जनवरी-मार्च के बीच कंपनी का मुनाफा 25% बढ़ा है, वहीं आय में भी 21% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि इनपुट कॉस्ट बढ़ने से कंपनी के मार्जिन पर हल्का दबाव देखने को मिला है.
मैगी से लेकर कई पॉपुलर चॉकलेट बनाने वाली कंपनी नेस्ले का मुनाफा 591 करोड़ रुपये से बढ़कर 737 करोड़ रुपये हो गया है. आय भी इस तिमाही में 3,993 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,831 करोड़ रुपये हो गई है. इस साल की पहली तिमाही में ब्लूमबर्ग के 9 एनालिस्ट पोल में 676 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था
नेस्ले Q1 CY23 (YoY)
मुनाफा 25% बढ़ा, 591 करोड़ रुपये से बढ़कर 737 करोड़ रुपये
आय 21% बढ़ी, 3,993 करोड़ रुपये से बढ़कर 4831 करोड़ रुपये
EBITDA19% बढ़ा, 921 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,095 करोड़ रुपये
मार्जिन 23.1% से घटकर 22.7%
कुल खर्च 21% बढ़कर 3,874 करोड़ रुपये
पिछले 3-4 तिमाही से लगातार नेस्ले इंडिया के सभी प्रोडक्ट ग्रुप में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. जनवरी-मार्च 2023 की इस तिमाही में हमें पिछले 10 साल की सबसे शानदार ग्रोथ देखने को मिली है.सुरेश नारायण, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, नेस्ले इंडिया
इस तिमाही में नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री पिछले साल के मुकाबले 21.2% बढ़कर 4,613 करोड़ रुपये रहा वहीं एक्सपोर्ट्स 24.9% की बढ़त के साथ 196 करोड़ रुपये पहुंच गया.
कंपनी ने जानकारी दी है कि रूरल ग्रोथ, जो पिछले कुछ तिमाही से थोड़ी कमजोर दिख रही थी वो भी इस तिमाही में काफी शानदार और मजबूत रही है. नेस्ले इंडिया के चेयरमैन सुरेश नारायण का कहना है कि इससे हमें ये भरोसा मिलता है कि हमें ग्रामीण इलाकों में अपना फुटप्रिंट और बढ़ाना चाहिए.
नतीजों के बाद नेस्ले का शेयर BSE पर दोपहर 12.15 बजे 0.22% की गिरावट के साथ 20620.90 पर कारोबार कर रहा है.