Nestle Q4 Results: मुनाफा 5% गिरकर 885.4 करोड़ रुपये रहा, आय भी अनुमान के मुताबिक रही

नेस्ले लगातार इनपुट कॉस्ट का दबाव महसूस कर रही है, खासतौर पर कच्चे माल जैसे पाम ऑयल और कॉफी में, जिनकी कीमतें इस तिमाही में काफी ऊंची बनी रहीं.

Source: Company

नेस्ले इंडिया (Nestle India Ltd.) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्च 2025 को खत्म तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरा है, लेकिन एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक ही रहा है.

मैगी को बनाने वाली नेस्ले इंडिया का मुनाफा चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 5% गिरकर 885.4 करोड़ रुपये रहा है, पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 934 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की आय 4.5% बढ़कर 5,503.8 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल 5,268 करोड़ रुपये थी, हालांकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स का अनुमान 5,495 करोड़ रुपये था.

कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी प्रस्ताव दिया है.

इनपुट कॉस्ट का दबाव

नेस्ले लगातार इनपुट कॉस्ट का दबाव महसूस कर रही है, खासतौर पर कच्चे माल जैसे पाम ऑयल और कॉफी में, जिनकी कीमतें इस तिमाही में काफी ऊंची बनी रहीं. हालांकि, निकट भविष्य में इससे मार्जिन पर असर पड़ने की संभावना है, लेकिन एनालिस्ट्स का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से धीरे-धीरे सुधार होगा, क्योंकि कमोडिटी की कीमतें स्थिर होने लगेंगी.

मार्जिन में ये सुधार महंगाई में कमी, कम ब्याज दरों का असर और सरकारी बजट कदमों की वजह से देखने को मिल सकती है. इन सभी के प्रभावी होने में समय लगने की उम्मीद है, लेकिन इनसे सामूहिक रूप से वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उपभोक्ता खर्च और मांग को सपोर्ट मिलेगा.

नेस्ले इंडिया Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 4.5% बढ़कर 5,503.8 करोड़ रुपये, पहले 5,268 करोड़ रुपये थी (ब्लूमबर्ग अनुमान: 5,495 करोड़ रुपये)

  • Ebitda 3% बढ़कर 1,388.9 करोड़ रुपये, पहले 1,394 करोड़ रुपये था (ब्लूमबर्ग अनुमान: 1,325 करोड़ रुपये)

  • मार्जिन 25.2% रहा, जबकि पहले ये 25.6% था (ब्लूमबर्ग अनुमान: 24.11%)

  • मुनाफा 5% घटकर 885.4 करोड़ रुपये, पहले 934 करोड़ रुपये था (ब्लूमबर्ग अनुमान: 857 करोड़ रुपये)