Nykaa Q4 Results: मुनाफा 110%, EBITDA 43% बढ़ा, सोमवार को शेयर करेंगे कमाल

Nykaa Q4 Results: मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की आय 1,667.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये हो गई है.

Source: NDTV Profit

Nykaa Q4 Results: नायका ने FY 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 110% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. सालाना आधार पर मुनाफा 9.07 करोड़ रुपये से 19.05 करोड़ रुपये बढ़ गया है.

आय, EBITDA में भी जोरदार बढ़ोतरी

मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की आय में 23.6% का इजाफा हुआ है. रेवेन्यू 1,667.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा EBITDA में भी शानदार 43% का उछाल देखने को मिला है. 93.28 करोड़ रुपये से बढ़कर EBITDA 133.35 करोड़ रुपये का हो गया है. कंपनी का मार्जिन में पिछले साल की तुलना में 5.6% से बढ़कर 6.5% हो गया है.

Also Read: बाबा रामदेव फिर विवादों में! पतंजलि में संदिग्ध लेन-देन पर सरकार ने नोटिस भेजकर मांगी सफाई

नायका Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 110% बढ़ा; 9.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 19.05 करोड़ रुपये

  • आय 23.6% बढ़ी; 1,667.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये

  • EBITDA 43% बढ़ा; 93.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 133.35 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5%

शेयर का प्रदर्शन

नायका के तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.81% की गिरावट के साथ 200.80 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक में पिछले 6 महीने में 17.28% और 1 साल में 24.33% की बढ़ोतरी देखी गई है.

Also Read: PM Kisan Installment: इस दिन आएगी PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त! ऐसे चेक करें स्टेटस