Paytm Q1 Results: पेटीएम का घाटा बढ़कर हुआ 840 करोड़ रुपये, आय भी 34% गिरी

पेमेंट बैंक पर रिजर्व बैंक की सख्ती की वजह से कंपनी के फाइनेंशियल पर ये असर देखने को मिला है.

Source: Company

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications Ltd.) का पहली तिमाही में घाटा और बढ़ गया है, कंपनी की कमाई भी गिरी है.

पहली तिमाही में पेटीएम का कुल घाटा बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि इसकी पिछली तिमाही में 551 करोड़ रुपये था. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में अनुमान 933.26 करोड़ रुपये घाटे का अनुमान लगाया गया था.

Q1FY25 Highlights (कंसो, QoQ)

  • आय 34% गिरकर 1,502 करोड़ रुपये

  • Ebitda घाटा 223 करोड़ से बढ़कर 792 करोड़ रुपये पहुंचा

  • कुल घाटा 551 करोड़ रुपये से बढ़कर 840 करोड़ रुपये हुआ

पेमेंट बैंक पर रिजर्व बैंक की सख्ती की वजह से कंपनी के फाइनेंशियल पर ये असर देखने को मिला है. हालांकि, तब कहा गया था कि रिजर्व बैंक की कार्रवाई का पूरा असर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दिखेगा.

तिमाही दर तिमाही आधार पर पेटीएम की या 34% गिरकर 1,502 करोड़ रुपये रह गई है. पेमेंट सर्विसेज से आय 900 करोड़ रुपये और फाइनेंशियल सर्विसेज से आय 321 करोड़ रुपये रही है. हालांकि, नेट पेमेंट मार्जिन 383 करोड़ रुपये रहा. इस बार कंपनी की ओर से कोई UPI इंसेंटिव नहीं दिखाया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू सुधार और मर्चेंट बेस में विस्तार के साथ उसकी आय और मुनाफा दोनों ही बेहतर होंगे.

पिछली तिमाही में कंपनी ने कर्मचारी लागत में करीब 400-500 करोड़ रुपये की बचत करने की योजना का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा कि उसने कर्मचारी लागत में 9% की कमी की है.