रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने Q1 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा अनुमान के मुताबिक ही रहा है. पिछली तिमाही की तुलना में Q1 में RIL के मुनाफे में 17.8% की बड़ी गिरावट देखी गई और कंपनी का मुनाफा 17,445 करोड़ रुपये रहा.
तिमाही आधार पर कंपनी की आय में इस तिमाही में 1.9% की गिरावट रही. RIL को Q1 में 2,31,784 करोड़ रुपये की आय हुई. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 2.32 लाख करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ-साथ रिलायंस रिटेल के नतीजे भी घोषित हो गए हैं.
RIL Q1 FY25 Results (Cons, QoQ)
आय 1.9% की गिरावट के साथ 2,36,533 करोड़ रुपये से घटकर 2,31,784 करोड़ रुपये हुई (2.32 लाख करोड़ रुपये का अनुमान था)
मुनाफा 17.9% की गिरावट के साथ 21,243 करोड़ रुपये से घटकर 17,445 करोड़ रुपये हुआ (17,417 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBITDA 8.8% की गिरावट के साथ 42,516 करोड़ रुपये से घटकर 38,765 करोड़ रुपये पर पहुंचा (42,423 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBITDA मार्जिन 17.9% से गिरकर 16.7% हुआ (17% का अनुमान था)
रिलायंस रिटेल के नतीजे भी घोषित
रिलायंस रिटेल के मुनाफे और आय दोनों में ही सालाना आधार पर अच्छा सुधार देखने को मिला है. जबकि EBITDA में भी 10.5% का उछाल है.
Reliance Retail Q1 FY25 (Cons, YoY)
आय 6.6% के उछाल के साथ 62,159 रुपये से बढ़कर 66,260 करोड़ रुपये हुई
मुनाफा 4.6% के उछाल के साथ 2,436 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,549 करोड़ रुपये पर पहुंचा
EBITDA 10.5% के उछाल के साथ 5,127 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,664 करोड़ रुपये पर पहुंचा
EBITDA मार्जिन 8.2% से बढ़कर 8.5% हुआ.