RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
कंपनी की आय में 4% का इजाफा हुआ है और ये तिमाही आधार पर 2,31,535 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,39,986 करोड़ रुपये हो गई है.
वहीं मुनाफे में भी तिमाही आधार पर 13.5% का अच्छा इजाफा हुआ है. Q3 में कंपनी का मुनाफा 19,323 करोड़ रुपये से बढ़कर ₹21,930 करोड़ रुपये हो गया है.
रिलायंस इंडस्ट्री Q3 नतीजे (कंसो. QoQ)
आय 4% बढ़ी; ₹2,31,535 करोड़ से बढ़कर ₹2,39,986 करोड़ (अनुमान 2.42 लाख करोड़ रुपये का था)
मुनाफा 13.5% बढ़ा; ₹19,323 करोड़ से बढ़कर ₹21,930 करोड़
EBITDA 12% बढ़ा; ₹39,058 करोड़ से बढ़कर ₹43,789 करोड़ (अनुमान 41,627 करोड़ रुपये का था)
EBITDA मार्जिन 16.9% से बढ़कर 18.2% (अनुमान 17.2% का था)
रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी तीसरी तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा 3.9% बढ़ा है और ये 6,231 करोड़ रुपये से बढ़कर ₹6,477 करोड़ रुपये हो गया है. आय 3.4% बढ़कर 29,307 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि जियो का मार्जिन 53.1% से घटकर 52.8% पर आ गया है.
जियो का ARPU 195.1 रुपये से बढ़कर 203.3 रुपये हो गया है.
रिलायंस जियो Q3 नतीजे (कंसो. QoQ)
मुनाफा 3.9% बढ़ा; ₹6,231 करोड़ से बढ़कर ₹6,477 करोड़ (QOQ)
रेवेन्यू 3.4% बढ़ा; ₹28,338 करोड़ से बढ़कर ₹29,307 करोड़ (QOQ)
EBITDA 3% बढ़ा; ₹15,036 करोड़ से बढ़कर ₹15,478 करोड़ (QOQ)
मार्जिन 53.1% से घटकर 52.8% (QOQ)
ARPU; ₹195.1 से बढ़कर ₹203.3 हुआ (QoQ)
सेगमेंट के हिसाब से नतीजे
O2C आय 4% घटी; ₹1.55 लाख करोड़ से घटकर `1.49 लाख करोड़ (QoQ)
ऑयल & गैस आय 2% बढ़ी; ₹6,222 करोड़ से बढ़कर ₹6,370 करोड़ (QoQ)
रिटेल आय 18% बढ़ी; ₹76,325 करोड़ से बढ़कर ₹90,351 करोड़ (QoQ)
डिजिटल रेवेन्यू 4% बढ़ी; ₹38,055 करोड़ से बढ़कर ₹39,733 करोड़ (QoQ)
अन्य आय 5% बढ़ी; ₹11,623 करोड़ से बढ़कर ₹12,236 करोड़ (QoQ)