RIL Q3 Results: अनुमान के मुताबिक रहे नतीजे, मुनाफा 13.5% बढ़ा

आय में 4% का इजाफा हुआ है और ये तिमाही आधार पर 2,31,535 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,39,986 करोड़ रुपये हो गई है. जियो का ARPU 195.1 रुपये से बढ़कर 203.3 रुपये हो गया है.

RIL की अनुषंगी कंपनी RSBVL ने नाऊ फ्लोट्स टेक्नोलॉजीज में शेयर खरीदा.

RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं.

कंपनी की आय में 4% का इजाफा हुआ है और ये तिमाही आधार पर 2,31,535 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,39,986 करोड़ रुपये हो गई है.

वहीं मुनाफे में भी तिमाही आधार पर 13.5% का अच्छा इजाफा हुआ है. Q3 में कंपनी का मुनाफा 19,323 करोड़ रुपये से बढ़कर ₹21,930 करोड़ रुपये हो गया है.

रिलायंस इंडस्ट्री Q3 नतीजे (कंसो. QoQ)

  • आय 4% बढ़ी; ₹2,31,535 करोड़ से बढ़कर ₹2,39,986 करोड़ (अनुमान 2.42 लाख करोड़ रुपये का था)

  • मुनाफा 13.5% बढ़ा; ₹19,323 करोड़ से बढ़कर ₹21,930 करोड़

  • EBITDA 12% बढ़ा; ₹39,058 करोड़ से बढ़कर ₹43,789 करोड़ (अनुमान 41,627 करोड़ रुपये का था)

  • EBITDA मार्जिन 16.9% से बढ़कर 18.2% (अनुमान 17.2% का था)

रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी तीसरी तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा 3.9% बढ़ा है और ये 6,231 करोड़ रुपये से बढ़कर ₹6,477 करोड़ रुपये हो गया है. आय 3.4% बढ़कर 29,307 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि जियो का मार्जिन 53.1% से घटकर 52.8% पर आ गया है.

जियो का ARPU 195.1 रुपये से बढ़कर 203.3 रुपये हो गया है.

रिलायंस जियो Q3 नतीजे (कंसो. QoQ)

  • मुनाफा 3.9% बढ़ा; ₹6,231 करोड़ से बढ़कर ₹6,477 करोड़ (QOQ)

  • रेवेन्यू 3.4% बढ़ा; ₹28,338 करोड़ से बढ़कर ₹29,307 करोड़ (QOQ)

  • EBITDA 3% बढ़ा; ₹15,036 करोड़ से बढ़कर ₹15,478 करोड़ (QOQ)

  • मार्जिन 53.1% से घटकर 52.8% (QOQ)

  • ARPU; ₹195.1 से बढ़कर ₹203.3 हुआ (QoQ)

सेगमेंट के हिसाब से नतीजे

  • O2C आय 4% घटी; ₹1.55 लाख करोड़ से घटकर `1.49 लाख करोड़ (QoQ)

  • ऑयल & गैस आय 2% बढ़ी; ₹6,222 करोड़ से बढ़कर ₹6,370 करोड़ (QoQ)

  • रिटेल आय 18% बढ़ी; ₹76,325 करोड़ से बढ़कर ₹90,351 करोड़ (QoQ)

  • डिजिटल रेवेन्यू 4% बढ़ी; ₹38,055 करोड़ से बढ़कर ₹39,733 करोड़ (QoQ)

  • अन्य आय 5% बढ़ी; ₹11,623 करोड़ से बढ़कर ₹12,236 करोड़ (QoQ)

Also Read: गोल्डमैन सैक्स ने घटाया रिलायंस इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस, क्या कहते हैं अन्य ब्रोकरेज