रिलायंस इंडस्ट्रीज ने FY24 की आखिरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर मुनाफा पेश किया है. कंपनी का मुनाफा 8.2% बढ़कर 21,243 करोड़ रुपये हो गया है.
Q4 में कंपनी की आय भी 5.59% बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये हो गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में RIL को इस तिमाही में 19,726.9 करोड़ रुपये के मुनाफे और 2.4 लाख करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
इस तिमाही में ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस के मजबूत प्रदर्शन और कंज्यूमर सेगमेंट (जियो और रिटेल) की अच्छी ग्रोथ से RIL के नतीजों को सहारा मिला. ऑयल और गैस सेगमेंट की आय में 42% की ग्रोथ देखने को मिली
RIL Q4 FY24 Results Highlights (QoQ)
मुनाफा 19,641 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,243 करोड़ रुपये (19,726.9 करोड़ रुपये का अनुमान था)
आय 2.28 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.37 करोड़ रुपये (2.4 लाख करोड़ रुपये का अनुमान था)
ऑपरेटिंग मुनाफा 40,656 करोड़ रुपये से बढ़कर 42,516 करोड़ रुपये (42,423 करोड़ रुपये का अनुमान था)
मार्जिन 18.06% से घटकर 18% (17.9% का अनुमान था)
10 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने कहा, 'फ्यूल्स की मजबूत ग्लोबल डिमांड और रिफाइनिंग सिस्टम में सीमित फ्लेक्सिबिलिटी से O2C सेगमेंट के मार्जिन और मुनाफे को सपोर्ट मिला है. हालांकि डाउनस्ट्रीम केमिकल इंडस्ट्री में पूरे साल मार्केट की चुनौतियां देखने को मिलीं.
ग्रुप के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने स्थिर और मजबूत प्रदर्शन किया है.
नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को NSE पर 0.66% की बढ़त के साथ 2,959.70 पर बंद हुआ.