देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के तीसरी तिमाही नतीजे अनुमान मुताबिक रहे हैं. बैंक का मुनाफा 84.3% बढ़ गया है. दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9,164 करोड़ से बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये पर आ गया है.
बैंक के नेट इंट्रेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 4% की बढ़त हुई है. NII 39,816 करोड़ से बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये हो गया है.
अगर बैंक के ग्रॉस NPA की बात करें तो ये 2.13% से घटकर 2.07% हो गया है. वहीं, नेट NPA 0.53% पर फ्लैट रहा है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Q3 नतीजे
मुनाफा 84.3% बढ़ा, 9,164 करोड़ से बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये (YoY)
ब्याज आय 4% बढ़ी, 39,816 करोड़ से बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 2.13% से घटकर 2.07% (QoQ)
नेट NPA 0.53% पर फ्लैट (QoQ)
नतीजों की घोषणा के बाद, दोपहर 2:25 बजे BSE पर SBI के शेयर 0.16% गिरकर 764.9 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.48% की गिरावट आई थी.