Suzlon Q4 Results: सुजलॉन एनर्जी ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी को इस तिमाही 1,182 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 254 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था यानी मुनाफे में 465% की ग्रोथ हुई है. कंपनी की आय में भी 73% बढ़ोतरी हुई है. आय 2,179 करोड़ रुपए ये बढ़कर 3,774 हो गई है.
वहीं EBITDA में 98.9% का इजाफा हुआ है. 340 करोड़ रुपए से बढ़कर ये 677 करोड़ रुपए हो गया है. आंकड़ों से साफ है कि कंपनी के नतीजे कमाल के रहे हैं. हालांकि ये नतीजे बाजार बंद होने के बाद सामने आए हैं, जिसके चलते आज कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव का माहौल देखा गया.
नतीजों से पहले रिकवर हुआ शेयर
शेयर की शुरूआत 67.19 रुपये के साथ हरे निशान में हुई थी लेकिन धीरे-धीरे ये फिसलकर 64.75 रुपये तक आ गया. हालांकि बाजार बंद होने से पहले शेयर ने रिकवरी हासिल करते हुए 65.44 रुपये तक पहुंचा.
NTPC ग्रीन से मिला बड़ा ऑर्डर
सुजलॉन NTPC ग्रीन के साथ अपनी पार्टनर्शिप को आगे बढ़ा रही है. NTPC ग्रीन ने सुजलॉन कंपनी को 378 मेगावाट का ऑर्डर दिया है. इसी को देखते हुए निवेशकों का भरोसा कंपनी के शेयर पर कायम है. पिछले 5 दिन में 6.68% की ग्रोथ शेयर में दिखी है.
कंपनी के CEO जे.पी. चालसानी ने कहा है कि, 'सुजलॉन एनर्जी की ऑर्डर बुक 5.6 गीगावाट की है, जो लॉन्ग टर्म और भविष्य में विकास को बढ़ाने की ताकत देती है.'
सुजलॉन एनर्जी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 254 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,182 करोड़ रुपए
आय 73% बढ़ी, 2,179 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,774 करोड़ रुपए
EBITDA में 98.9% का इजाफा, 340 करोड़ रुपए से बढ़कर 677 करोड़ रुपए
मार्जिन 15.6% से बढ़कर 17.9%