Swiggy Q4 Results: नतीजे कमजोर, आय में उछाल के बावजूद घाटा बढ़ा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान 1,081 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है.

Source: Swiggy

शुक्रवार को फूड एग्रीगेटर कंपनी स्विगी (Swiggy) ने चौथी नतीजे घोषित कर दिए हैं. आय में उछाल के बावजूद 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए तिमारी में कंपनी का घाटा बढ़ा है.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान 1,081 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 799 करोड़ रुपये था. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट के मुताबिक 778.1 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में कंपनी का घाटा बहुत ज्यादा है.

सेगमेंट रेवेन्यू (QoQ)

स्विगी का अपने फूड डिलीवरी सेगमेंट से रेवेन्यू चौथी तिमाही में सीक्वेंशियल बेसिस पर 0.5% गिरकर 1,629 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसके क्विक कॉमर्स सेगमेंट से रेवेन्यू 19.6% बढ़कर 689 करोड़ रुपये हो गया है.

Also Read: Zomato Vs Swiggy: फूड डिलिवरी कंपनियों के बीच 10 मिनट की होड़, जानें क्यों छिड़ी है जंग?

स्विगी Q4 हाइलाइट्स (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 10.4% बढ़ी; 3,993 करोड़ से बढ़कर 4,410 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 4,178.5 करोड़ रुपये )

  • EBITDA घाटा 726 करोड़ रुपये के मुकाबले 962 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान : 732.7 करोड़ रुपये का घाटा)

  • 799 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 1,081 करोड़ रुपये का घाटा (ब्लूमबर्ग अनुमान : 778.1 करोड़ रुपये का घाटा)

स्विगी के शेयर NSE पर 0.67% गिरकर 313.10 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 1.1% की गिरावट आई है. पिछले 12 महीनों में शेयर में 31.34% और सालाना आधार पर 42.12% की गिरावट आई है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 20 विश्लेषकों में से 12 ने शेयर पर 'Buy' रेटिंग दी है, तीन ने 'होल्ड' और पांच ने 'Sell' की सलाह दी है.