Tata Motors Q4 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा

मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स की आय भी 35% बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये हो गई है. एनालिस्ट पोल में सालाना आधार पर आय 1.03 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.

Source: Company Website

घरेलू बिक्री बढ़ने और जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) के अच्छे प्रदर्शन के दम पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया. पिछले साल की मार्च तिमाही के 1,033 करोड़ के घाटे के मुकाबले कंपनी का मुनाफा इस साल की मार्च तिमाही में 5,408 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में मार्च तिमाही में 3,866 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.

कंपनी की आय भी 35% बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये हो गई है. एनालिस्ट पोल में सालाना आधार पर आय 1.03 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.

टाटा मोटर्स Q4 नतीजे (YoY)

  • 1,033 करोड़ के घाटे से 5,408 करोड़ रुपये का मुनाफा (3,866 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 78,439 करोड़ से बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये (1.03 लाख करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA 8,283 करोड़ से बढ़कर 13,114 करोड़ रुपये (12,181 करोड़ का अनुमान था)

  • मार्जिन 10.6% से बढ़कर 12.4% (11.9% का अनुमान था)

इस तिमाही में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 2% बढ़कर 1.12 लाख यूनिट रही है जबकि सालाना आधार पर पैसेंजर व्हीकल बिक्री 10% बढ़कर 1.35 लाख यूनिट पहुंच गई है. कंपनी के मुनाफे और मार्जिन को जैगुआर लैंड रोवर की बिक्री में सुधार से सहारा मिला है.

नतीजों के पहले टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को BSE पर 0.78% की तेजी के साथ ₹515.65 पर बंद हुआ.