Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान

फाइनल डिविडेंड में 3 रुपये का सामान्य डिविडेंड और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है.

Source: Tata Motors Website

टाटा मोटर्स ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा तीन गुने से ज्यादा बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा 218.9% बढ़ा है और ये 5,496 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,529 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग को 6,966.98 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था.

टाटा मोटर्स ने FY24 के लिए 6 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. फाइनल डिविडेंड में 3 रुपये का सामान्य डिविडेंड और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है. टाटा मोटर्स FY24 में शेयरधारकों के बीच 1,994 करोड़ रुपये का डिविडेंड के रूप में बांटेगी.

टाटा मोटर्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 13.3% बढ़ी, 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये (1.21 लाख करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मुनाफा 218.9% बढ़ा, 5,496 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,529 करोड़ रुपये (6,966.98 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 32.8% बढ़ा, 12,796 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,995 करोड़ रुपये (17,406.73 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 12.1% से बढ़कर 14.2% (14.4% का अनुमान था)

Source: Exchange filing

Also Read: इंडिगो, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया पर बुलिश ब्रोकरेजेज, जानें क्या है नया टारगेट प्राइस

जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
3 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
4 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,650 के करीब बंद; बैंक, ऑटो में खरीदारी
5 Adani Enterprises Earnings: FY24 में 38% बढ़ा कंपनी का मुनाफा