Tata Steel Q1 Results: मुनाफा 75% बढ़ा, नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे

जून तिमाही में ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के मुताबिक कंपनी को 1215.41 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

Photo: Tata Steel Website

टाटा स्टील (Tata Steel) ने (Q1FY25) जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 75% बढ़ा है. ये 525 करोड़ से बढ़कर 919 करोड़ रुपये हो गया है जबकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 1215.41 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

हालांकि कंपनी की बिक्री में 7.9% की गिरावट देखने को मिली है और ये 59,490 करोड़ से घटकर 54,771 करोड़ रुपये पर आ गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी से 56,339.65 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

टाटा स्टील Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 75% बढ़ा, 525 करोड़ से बढ़कर 919 करोड़ रुपये ( 1215.41 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था)

  • रेवेन्यू 7.9% घटा, 59,490 करोड़ से घटकर 54,771 करोड़ रुपये (56,339.65 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 29.4% बढ़ा, 5,174 करोड़ से बढ़कर 6,694 करोड़ रुपये (6,379.9 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 8.7% से बढ़कर 12.2% (11.30% का अनुमान था)

Also Read: जानकारी देने में देरी की, तो सेबी ने टाटा स्टील पर 10 लाख का जुर्माना लगा दिया

लेखक गौरव