TCS Q4 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, मुनाफा 5% बढ़ा

नतीजों के साथ TCS ने 24 रुपये/शेयर के अंतिम डिविडेंड का भी ऐलान किया.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी TCS ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा 5% बढ़ा तो वहीं आय में 1.6% की बढ़त देखने को मिली है.

कंपनी का मुनाफा 5.08% बढ़कर 11,436 करोड़ रुपये पर पहुंचा है. कंपनी की आय 1.6% बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये पर पहुंची है. आपको बता दें कि इस तिमाही के लिए ब्लूमबर्ग पर 29 एनालिस्ट्स का अनुमान 59,505 करोड़ रुपये की आय और 11,535 करोड़ रुपये के मुनाफे का था. इसके साथ ही कंपनी ने 24 रुपये/शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

TCS: मार्च तिमाही नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 5.08% बढ़कर 11,436 करोड़ रुपये (11,535 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 1.6% बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये (59,505 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT 1.4% बढ़कर 14,488 करोड़ रुपये (14,896 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 24.53% से घटकर 24.48% (25.03% का अनुमान था)

FY23 में कारोबार

पूरे साल में TCS की आय साल-दर-साल 17.6% बढ़ी और 2,25,458 करोड़ पर पहुंच गई है. कॉन्स्टेंट करेंसी में ये ग्रोथ 13.7% की रही. FY23 में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर 42,147 करोड़ रहा.

ग्लोबल बैंकिंग संकट के बावजूद TCS को मार्च तिमाही में $10 बिलियन के नए कॉन्ट्रैक्ट मिले. FY23 के पूरे साल में मिले कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू भी $34.1 बिलियन रही.

क्लाइंट्स की तरफ से टेक्नोलॉजी आधारित ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज की मांग काफी मजबूत रही, लेकिन हम आगे के लिए इस पर बारीकी से खास ध्यान रख रहे हैं.
राजेश गोपीनाथन, MD & CEO, TCS

1 जून से नए CEO संभालेंगे पदभार

कंपनी के नए CEO के कृतिवासन, 1 जून से पदभार संभालेंगे. आपको बता दें कि राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने 16 मार्च को TCS के CEO की पोजीशन से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त ये जानकारी दी गई थी कि वे 15 सितंबर 2023 तक अपने पद पर रहेंगे.

Also Read: करीब 3 महीने पहले ही TCS के CEO का पद संभालेंगे कृति कृतिवासन

TCS FY23 कारोबार ग्रोथ (कॉन्स्टेंट करेंसी, YoY)

  • BFSI सेगमेंट से आय 9.1% बढ़कर $2.26 बिलियन

  • नॉर्थ अमेरिका कारोबार 9.6% की ग्रोथ के साथ $3.77 बिलियन

  • UK कारोबार ग्रोथ 15% के साथ $4.19 बिलियन

बुधवार को नतीजों से पहले TCS का शेयर BSE पर 0.93% चढ़कर 3,244 रुपए पर बंद हुआ