Tech Mahindra Q1 Results: अनुमान से बेहद कमजोर नतीजे, मुनाफा 37.5% घटा

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 1,146.9 करोड़ रुपये के मुनाफे और 13,579.2 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

टेक महिंद्रा ने पहली तिमाही में बेहद कमजोर नतीजे जारी किए हैं. IT सेक्टर में स्लोडाउन का असर कंपनी के नतीजों पर साफ दिखा है.

कंपनी के मुनाफे में 37.5% की बड़ी गिरावट आई है. टेक महिंद्रा का मुनाफा 1,125 करोड़ से घटकर 703.6 करोड़ रुपये हो गया है और आय 13,718.2 करोड़ से घटकर 13,159 करोड़ रुपये रही है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 1,146.9 करोड़ रुपये के मुनाफे और 13,579.2 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

टेक महिंद्रा Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 1,125 करोड़ से घटकर 703.6 करोड़ रुपये (1,146.9 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 13,718.2 करोड़ से घटकर 13,159 करोड़ रुपये (13,579.2 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT 1,317.8 करोड़ से घटकर 891.4 करोड़ रुपये (1,435.9 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 9.60% से घटकर 6.77% (10.57% का अनुमान था)

नतीजों पर मैनेजमेंट ने क्या कहा?

टेक महिंद्रा के नामित CEO मोहित जोशी ने पहली तिमाही के रिजल्ट पर कहा, 'ये नतीजे थोड़े चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन मैं बातचीत के आधार पर कह सकता हूं कि मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हूं.'

टेक महिंद्रा के CEO, CP गुरनानी ने डीलमेकिंग पर कहा कि डील पाइपलाइन काफी मजबूत है. लेकिन डील क्लोजर के मामले में हमें एक क्वार्टर के जोड़-घटाव की गुंजाइश की बजाय दो क्वार्टर को ध्यान में रखकर चलना होगा.

बुधवार को नतीजों के पहले टेक महिंद्रा का शेयर BSE पर 0.49% की गिरावट के साथ 1148.1 पर बंद हुआ.