Titan Company Q1 Results: मुनाफा 4% घटा, आय में 26% की बढ़ोतरी

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 913.35 करोड़ के मुनाफे और 10,519.3 करोड़ की आय का अनुमान था.

Source: Company Website

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी (Titan Company) का जून तिमाही में मुनाफा 4% घटा है. इस तिमाही में मुनाफा 785 करोड़ से घटकर 753 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी की आय में 26% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आय 9,443 करोड़ से बढ़कर 11,897 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 913.35 करोड़ के मुनाफे और 10,519.3 करोड़ की आय का अनुमान था.

इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन 12.7 % से घटकर 9.5% रहा है, हालांकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के मुताबिक 12.9% मार्जिन का अनुमान था.

टाइटन Q1 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4% घटा, 785 करोड़ से घटकर 753 करोड़ रुपये (913.35 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 26% बढ़ी, 9,443 करोड़ से बढ़कर 11,897 करोड़ रुपये (10,519.3 करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA 6% घटा, 1,196 करोड़ से घटकर 1,125 करोड़ रुपये (1353.4 करोड़ का अनुमान था)

  • मार्जिन 12.7% से घटकर 9.5% (12.9% का अनुमान था)

BSE पर टाइटन का शेयर 1.10% की गिरावट के साथ 2968.05 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: Tech Mahindra Q1 Results: अनुमान से बेहद कमजोर नतीजे, मुनाफा 37.5% घटा