Titan Q4 Results: अनुमान के मुताबिक रहे नतीजे, मुनाफा 13% बढ़ा

कंपनी का मार्जिन 9.5% से बढ़कर 10.3% हो गया है. कंपनी का EBITDA 29.05% बढ़ा है.

Source : Titan

देश की सबसे बड़ी ब्रैंडेड ज्वेलरी कंपनी टाइटन (Titan) ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 13% बढ़ा है. अब ये 771 करोड़ रुपये से बढ़कर 871 करोड़ रुपये हो गया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक टाइटन की Q4 में आय 19.4% बढ़ी है. ये 12,494 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,916 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट का अनुमान 13,693 करोड़ रुपये का था.

कंपनी का मार्जिन 9.5% से बढ़कर 10.3% हो गया है. कंपनी का EBITDA 29.05% बढ़ा है, ये 1191 करोड़ रुपये से बढ़कर 1537 करोड़ रुपये हो गया है.

टाइटन कंपनी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13% बढ़ा; 771 करोड़ रुपये से बढ़कर 871 करोड़ रुपये

  • आय 19.4% बढ़ी; 12,494 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,916 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.05% बढ़ा; 1191 करोड़ रुपये से बढ़कर 1537 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.5% से बढ़कर 10.3%