Vodafone Idea Q4 Results: घाटा बढ़कर ₹7,166 करोड़ हुआ, ARPU सपाट

वोडाफोन-आइडिया के बोर्ड ने इक्विटी या डेट के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को भी मंजूरी दे दी है.

Source: NDTV Profit

टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट लॉस बढ़कर ₹7,166 करोड़ पहुंच गया है, जो कि पिछली तिमाही के ₹6,609 करोड़ से अधिक है. ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक, घाटा ₹7,147 करोड़ रहने की उम्मीद थी.

कंपनी की आय 1% घटी है अब ये 11,117 करोड़ से घटकर 11,013 करोड़ रुपये हो गयी है जबकि अनुमान 11,108 करोड़ रुपये का था. वहीं अगर कंपनी के मार्जिन की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है मार्जिन 42.4% से घटकर 42.3% हो गया है जबकि अनुमान 41.4% का था

वोडाफोन आइडिया का ARPU (Average Revenue Per User)/ प्रति कस्टमर आय इस तिमाही में हर महीने 175 रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ARPU 173 रुपये था.

Also Read: Vodafone-Idea Tariff Hike: जियो-एयरटेल के बाद अब वोडा-आइडिया ने भी बढ़ाए दाम; टैरिफ में किया 10-21% का इजाफा

Vi Q4FY25 हाइलाइट्स (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 1% घटी, 11,117 करोड़ से घटकर 11,013 करोड़ रुपये (अनुमान 11,108 करोड़ रुपये)

  • EBITDA 1.1% घटा, 4,712 करोड़ से घटकर 4,660 करोड़ रुपये (अनुमान 4,654 करोड़ रुपये )

  • मार्जिन 42.4% से घटकर 42.3% (अनुमान 41.4% )

  • 6,609 करोड़ के मुकाबले घाटा बढ़कर 7,166 करोड़ रुपये (अनुमान 7,147 करोड़ रुपये )

वोडाफोन-आइडिया के बोर्ड ने इक्विटी या डेट के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को भी मंजूरी दे दी है. इसके लिए EGM 27 जून को बुलाई जाएगी.

वोडाफोन आईडिया का शेयर शुक्रवार को 3.2% गिरकर ₹6.92 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 0.2% की हल्की गिरावट आई. पिछले 12 महीनों में ये स्टॉक 53% टूट चुका है और 2025 में अब तक 14% गिर चुका है.