विप्रो (Wipro) का दूसरी तिमाही (Q2) में मुनाफा 3,003 करोड़ से बढ़कर 3,208 करोड़ रुपये हो गया है. सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंपनी के मुनाफे में 6.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस तिमाही में कंपनी की आय 21,963 करोड़ से बढ़कर 22,302 करोड़ रुपये रही है.
EBIT में भी सुधार दिखा, ये 1.3% बढ़ा है. EBIT 3,625 करोड़ से बढ़कर 3,672 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं मार्जिन 16.5% पर फ्लैट रहा है.
नतीजे अनुमान मुताबिक होने के बावजूद कंपनी के ADR में 3% की जोरदार गिरावट दर्ज की गई है.
विप्रो Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 6.8% बढ़ा, 3,003 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,208 करोड़ रुपये (अनुमान 2,996 करोड़ रुपये का था)
रेवेन्यू 1.5% बढ़ा, 21,963 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,302 करोड़ रुपये (अनुमान 22,271 करोड़ रुपये का था)
EBIT 1.3% बढ़ा, 3,625 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,672 करोड़ रुपये (अनुमान 3,625 करोड़ रुपये का था)
मार्जिन 16.5% पर फ्लैट रहा (अनुमान 16.3% का था)
नतीजों के साथ कंपनी ने Q3 के लिए अपने ग्रोथ गाइडेंस को भी बढ़ाया है. कंपनी ने डॉलर टर्म में रेवेन्यू गाइडेंस को -2.0% से बढ़ाकर 0.0% कर दिया है. विप्रो ने नतीजों के साथ 1 शेयर पर 1 शेयर के बोनस का भी ऐलान किया है.