Yes Bank Q4 Results: मुनाफा 63.3% बढ़कर 738 करोड़ रुपये, NII 5.7% बढ़ा; नेट NPA घटा

ब्याज से होने वाली कमाई यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 5.7% की बढ़ोतरी के साथ 2,276 करोड़ रुपये रही है.

Yes Bank Q4 Results: यस बैंक का FY25 की चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 63.3% बढ़कर 738 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 20.55% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यस बैंक के मुनाफे में ये बढ़ोतरी प्रॉविजनिंग में आई कमी की वजह से देखने को मिली है. चौथी तिमाही में प्रॉविजनिंग और कंटिंजेंसीज सालाना आधार पर 32% घटी है, लेकिन तिमाही आधार पर 23% बढ़कर 318 करोड़ रुपये रही है.

अन्य आय में बढ़ोतरी ने बैंक के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में बढ़ोतरी की है. सालाना आधार पर ये 11% बढ़कर 1,739 करोड़ रुपये रही है.

Yes Bank Q4 नतीजे

  • मुनाफा 63.3% बढ़कर 738 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA बिल्कुल सपाट 1.6% (QoQ)

  • नेट NPA 0.5% से घटकर 0.3% (QoQ)

  • NII 5.7% बढ़कर 2,276 करोड़ रुपये (YoY)

  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट 45.6% बढ़कर 1,314 (YoY)

  • प्रॉविजनिंग 23% बढ़कर 318 करोड़ रुपये (QoQ)

यस बैंक का NII और NIM

ब्याज से होने वाली कमाई यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 5.7% की बढ़ोतरी के साथ 2,276 करोड़ रुपये रही है.

मार्च को खत्म तिमाही में एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 1.6% पर फ्लैट है. नेट NPA तिमाही आधार पर 0.5% से गिरकर 0.3% पर पहुंच गया है.

नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q4FY25 में 2.5% रहा है, जबकि Q4FY24 में ये 2.4% था. एडवांसेज पर यील्ड में गिरावट से इसमें सुधार आया है.

बैंक का रिटेल स्लिपेज 1,101 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछली तिमाही के 1,174 करोड़ रुपये से कम है, लेकिन सालाना आधार पर पिछले साल के 977 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

कुल मिलाकर चौथी तिमाही में यस बैंक का ग्रॉस स्लिपेज गिरकर 1,223 करोड़ रुपये रहा है, पिछले साल इसी तिमाही में ये 1,356 करोड़ रुपये रहा है, पिछली तिमाही में ये 1,348 करोड़ रुपये रहा है.

बैंक का नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 8% बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपये रहा है. मार्च तिमाही में बैंक का रिटेल एडवांसेज 1.01 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछली तिमाही में 99,805 करोड़ रुपये से ज्यादा है और साल भर पहले 1.05 लाख करोड़ रुपये से कम है.

बैंक का कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 7% बढ़कर 2.84 लाख करोड़ रुपये रहा है.

Also Read: NDTV Profit Exclusive: यस बैंक में हिस्सा बिक्री का प्लान अटका, RBI को मंजूर नहीं है विदेशी प्लेयर का 51% हिस्सा खरीदना