दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. तिमाही आधार पर Q2 में कंपनी के मुनाफे में 30% की जबरदस्त गिरावट आई है. मुनाफा 253 करोड़ रुपये से घटकर 176 करोड़ रुपये पर आ गया है.
अच्छी बात ये है कि लगातार छठवीं तिमाही कंपनी मुनाफे में रही है. यही नहीं Q2 में कंपनी की आय 14% की अच्छी ग्रोथ के साथ 4,799 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. Q1 में ये 4,206 करोड़ रुपये थी.
जोमैटो Q2 नतीजे (QoQ) (कंसो.)
मुनाफा 30% घटा, 253 करोड़ रुपये से घटकर 176 करोड़ रुपये रहा (अनुमान 209 करोड़ रुपये का था)
आय 14% बढ़ी, 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,799 करोड़ रुपये पहुंची (अनुमान 4,682 करोड़ रुपये का था)
EBITDA 28% बढ़ा, 177 करोड़ से बढ़कर 226 करोड़ रुपये पहुंचा (अनुमान 245 करोड़ रुपये का था)
मार्जिन 4.2% से बढ़कर 4.7% पहुंचा (अनुमान 4.5% का था)
आज जोमैटो के शेयर में 3.44% की बड़ी गिरावट आई और ये 256.55 रुपये/शेयर पर क्लोज हुआ. जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.25% की गिरावट रही.