Zomato Q2 Results: मुनाफे में 30% की गिरावट (QoQ), अनुमान से कमजोर नतीजे

हालांकि ये लगातार छठवीं तिमाही है, जब कंपनी मुनाफे में रही है. Q2,FY25 में कंपनी की आय 14% की अच्छी ग्रोथ के साथ 4,799 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

प्रतीकात्मक फोटो

दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. तिमाही आधार पर Q2 में कंपनी के मुनाफे में 30% की जबरदस्त गिरावट आई है. मुनाफा 253 करोड़ रुपये से घटकर 176 करोड़ रुपये पर आ गया है.

अच्छी बात ये है कि लगातार छठवीं तिमाही कंपनी मुनाफे में रही है. यही नहीं Q2 में कंपनी की आय 14% की अच्छी ग्रोथ के साथ 4,799 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. Q1 में ये 4,206 करोड़ रुपये थी.

जोमैटो Q2 नतीजे (QoQ) (कंसो.)

  • मुनाफा 30% घटा, 253 करोड़ रुपये से घटकर 176 करोड़ रुपये रहा (अनुमान 209 करोड़ रुपये का था)

  • आय 14% बढ़ी, 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,799 करोड़ रुपये पहुंची (अनुमान 4,682 करोड़ रुपये का था)

  • EBITDA 28% बढ़ा, 177 करोड़ से बढ़कर 226 करोड़ रुपये पहुंचा (अनुमान 245 करोड़ रुपये का था)

  • मार्जिन 4.2% से बढ़कर 4.7% पहुंचा (अनुमान 4.5% का था)

आज जोमैटो के शेयर में 3.44% की बड़ी गिरावट आई और ये 256.55 रुपये/शेयर पर क्लोज हुआ. जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.25% की गिरावट रही.