हफ्ते के आखिरी दिन बाजार ने सबको चौंकाया. जमकर मुनाफावसूली और फिर जोरदार रिकवरी और इसके बाद अच्छी बढ़त पर बंद होना. दिलचस्प था आज का कारोबार.
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और FIIs की बिकवाली दोबारा शुरू होने से निराश बाजार कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार से बाजार में खूब मुनाफावसूली हुई. साढ़े 10 बजे तक निफ्टी साढ़े 300 अंक से ज्यादा टूट चुका था. सेंसेक्स और बैंक निफ्टी का भी बुरा हाल था. मगर यहीं से बाजार ने करवट बदली और रिकवरी के संकेत दिखने लगे. दोपहर 12 बजे तक बाजार पूरी तरह गिरावट से उबर चुका था. इसके बाद बाजार में नई खरीद के साथ जोरदार शॉर्ट कवरिंग भी देखने को मिली.
छोटे और मझोले शेयरों को इस रिकवरी का खास फायदा नहीं मिला. ये दोनों इंडेक्स गिरकर बंद हुए. हालांकि निचले स्तरों से इनमें भी सुधार दिखा है.
निफ्टी में दिन के निचले स्तरों से 590 अंकों की रिकवरी दिखी. आखिर में ये 220 अंक चढ़कर 24,768 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में दिन के निचले स्तरों से 2,050 अंकों की रिकवरी दिखी. आखिर में ये 843 अंक चढ़कर 82,133 पर बंद हुआ.
बैंक निफ्टी में दिन के निचले स्तरों से 1,319 अंकों की रिकवरी दिखी. आखिर में ये 367 अंक चढ़कर 53,584 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 81,300 के नीचे बंद
सेंसेक्स 81,212 पर खुला. दिन में ये 82,171 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा.इंट्रा-डे में इसने 80,083 का निचला स्तर भी छुआ. आखिर में सेंसेक्स 1.04% या 843 अंक चढ़कर 82,133 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,600 के नीचे बंद
निफ्टी 24,498 पर खुला. दिन में ये 24,778 के ऊपरी स्तर पर भी पहुंचा. इंट्रा-डे में इसने 24,181 का निचला स्तर भी छुआ. आखिर में निफ्टी 0.80% या 220 अंक चढ़कर 24,768 पर बंद हुआ.
मिलाजुला सेक्टोरल कारोबार
सेक्टोरल कारोबार की बात करें तो मेटल में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी. इसके अलावा रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में मुनाफावसूली हुई. हालांकि बैंक खासकर निजी बैंकों में अच्छा कारोबार हुआ. IT शेयरों में अच्छी रिकवरी दिखी.
हफ्ते के कारोबार की बात करें तो निफ्टी मीडिया, निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी एनर्जी और निफ्टी FMCG में ज्यादा बिकवाली दिखी.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1827 शेयर चढ़े और 2,164 शेयर टूटे. 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.