अमेरिका: बाल्टीमोर में जहाज की टक्कर से ढह गया ऐतिहासिक फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज, कई वाहन पानी में गिरे

अमेरिका के बाल्टीमोर शहर पुल के गिरने से एक भीषण हादसा हो गया. दरअसल एक मालवाहक जहाज ब्रिज से टकरा गया और पुल ढह गया. हादसे कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.

Source: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब

अमेरिका के बाल्टीमोर शहर (Baltimore) में मालवाहक जहाज टकराने से ऐतिहासिक फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज ढह गया. पुल के ढहने से कई वाहन नदी में गिर गए. ये पुल पटाप्सको नदी के ऊपर इंटर स्टेट हाईवे 695 पर बना है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इस पुल के नीचे से जहाज बाल्टीमोर बंदरगाह की ओर जाते हैं. बाल्टीमोर बंदरगाह अमेरिका के सबसे व्यस्त बंदरगाहों में से एक है. कारों और हल्के ट्रकों को हैंडल करने वाला ये सबसे बड़ा अमेरिकी बंदरगाह है.

पुल से टकराने वाले जहाज का नाम डाली है. 32,000 टन वजनी ये जहाज 2015 में बना था. इस जहाज का रजिस्ट्रेशन सिंगापुर में हुआ है.

फंस गए कई जहाज

ढहे पुल के पश्चिम में कम से कम 21 जहाज हैं, जिसमें से लगभग आधे टग टाइप के जहाज हैं. बता दें गुड फ्राइडे के ठीक पहले इस तरह के हादसे के चलते आवाजाही के लिए बड़ी समस्या हो सकती है. इस बंदरगाह पर चीनी, जिप्सम और कॉफी का इंपोर्ट होता है और कोयले का एक्सपोर्ट होता है.

Also Read: अब अमेरिका में भी मिलेगा 'टेस्‍ट ऑफ इंडिया', अमूल करेगा US में बिक्री