Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली में क्लीन स्वीप की ओर BJP; मनोज तिवारी ने ली कन्हैया कुमार पर 98,000 वोटों की लीड

Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली (Delhi) में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, बांसुरी स्वराज और उदित राज जैसे कैंडिडेट मैदान में हैं.

Source: Canva

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के रुझानों में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर BJP आगे चल रही है. दिन की शुरुआत में चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल आगे थे लेकिन जैसे जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी, BJP ने वहां भी लीड ले ली.

देखिए सभी सात सीटों के हाल:

नई दिल्ली

नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज आगे चल रही हैं. उनके सामने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती हैं. दोनों के बीच करीब 30,000 वोटों का अंतर है. बांसुरी स्वराज, बीजेपी की दिग्गज नेता रहीं सुषमा स्वराज की बेटी हैं.

चांदनी चौक

चांदनी चौक सीट पर BJP के प्रवीण खंडेलवाल करीब 33,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. दिल्ली की यही एकमात्र सीट थी, जहां BJP दिन के फर्स्ट हाफ में पीछे थी. लेकिन फिर रुझान बदले और तस्वीर उलट गई. कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल अब दूसरे नंबर पर हैं.

पूर्वी दिल्ली

पूर्वी दिल्ली सीट पर BJP के हर्ष मल्होत्रा 19,000 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार मोनू दूसरे नंबर पर हैं.

पश्चिमी दिल्ली

पश्चिमी दिल्ली सीट पर BJP की कमलजीत सहरावत आगे चल रही हैं. आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्र करीब 87,000 वोटों के बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली

दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट हाई प्रोफाइल सीट है. यहां पर BJP के मनोज तिवारी करीब 98,000 वोटों के मार्जिन से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के टिकट से लड़ रहे कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली

इस सीट पर BJP के योगेंद्र चंदोलिया करीब 1,18,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. दिल्ली की सभी 7 सीटों में मार्जिन का सबसे बड़ा अंतर इसी सीट पर है. कांग्रेस के उदित राज दूसरे नंबर पर हैं.

दक्षिणी दिल्ली

इस सीट पर BJP से रामवीर सिंह विधूड़ी करीब 73,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सही राम पीछे हैं.

Also Read: Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का शानदार प्रदर्शन, 42 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद, राहुल गांधी ने रायबरेली और PM मोदी ने वाराणसी में जीत दर्ज की