ऑनलाइन नहीं कैश है पहली पसंद! 5 में से 3 उपभोक्ता अब भी करते हैं कैश में पेमेंट

85% उपभोक्ता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से शॉपिंग करने की बजाय बाजारों और दुकानों में जाकर ऑफलाइन खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं

Source: Canva

देश में डिजिटल लेन-देन भले ही बड़ी तेजी से बढ़ा हो, लेकिन कैश का इस्तेमाल भी कम नहीं हुआ है. आज भी लोग डिजिटल पेमेंट से ज्यादा कैश में भुगतान करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. होम क्रेडिट इंडिया की एक रिपोर्ट है “The Great Indian Wallet” - जिसमें ये बात निकलकर सामने आई है.

कैश अब भी है 'किंग'

रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 56% भारतीय उपभोक्ता अब भी अपने रिटेल और बिल का भुगतान कैश में करना पसंद करते हैं. मई में आई ये रिपोर्ट लोअर-मिडिल क्लास के उपभोक्ताओं पर केंद्रित थी, जिनकी उम्रम 18 साल से 55 साल के बीच थी और जिनकी मंथली इनकम 33,000 रुपये थी. इस स्टडी में सामने आया कि 45% उपभोक्ता ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन लोन लेना ही पसंद करते हैं, जबकि 44% की पसंद ऑनलाइन लोन लेना है.

इसी तरह 85% उपभोक्ता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से शॉपिंग करने की बजाय बाजारों और दुकानों में जाकर ऑफलाइन खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता अभी अब भी ऑफलाइन खरीदारी के संवेदी जुड़ाव और वास्तविक अनुभवों को महत्व देते हैं, यानी वो कोई भी खरीदारी से पहले चीजों को देखकर, छूकर और अपने हाथों में लेकर उसे महसूस करना पसंद करते हैं, फिर कोई फैसला लेते हैं.

ऑफलाइन स्टोर्स और दुकानों की उपभोक्ताओं पर अच्छी पकड़ है, कपड़े, जूते, फैशन के सामान, मोबाइल फोन और होम एप्लायंसेज में 85% खरीदारी ऑफलाइन ही होती है. जबकि 86% उपभोक्ता घर का किराना लेने और दवाओं के लिए ऑफलाइन स्टोर्स पर ही भरोसा करते हैं.

इतना ही नहीं, करीब 59% उपभोक्ता रेस्टोरेंट में जाकर खाना पंसद करते हैं, भले ही आजकल ऑनलाइन फूड का चलन तेजी से बढ़ा है. इसके अलावा 57% उपभोक्ता आज भी ट्रेन और बस का टिकट बुक करने के लिए ऑफलाइन तरीका ही पसंद करते हैं.

हालांकि, रिटेल पेमेंट और बैंकिंग के लिए डिजिटल भुगतान पर भरोसा बढ़ रहा है, इनमें से 72% उपभोक्ता UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे और चेन्नई जैसे शहरों के उपभोक्ताओं का रुझान डिजिटल भुगतान और लोन सर्विसेज की ओर है.

जरूर पढ़ें
1 हिंडनबर्ग-किंगडन की साठगांठ में सामने आया चाइनीज कनेक्शन, जानें कौन हैं एनला चेंग?
2 फॉक्‍सकॉन के आईफोन प्‍लांट में विवाहित महिलाओं की नो एंट्री! सरकार ने लिया एक्‍शन तो कंपनी ने दी सफाई
3 बाकी उद्योगपतियों से कितने अलग हैं गौतम अदाणी, किन खूबियों ने बनाया निवेशकों का चहेता?
4 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: गौतम अदाणी का शेयरधारकों को संबोधन - ग्रुप का FY24 में जोरदार प्रदर्शन, भविष्य में और बड़े लक्ष्यों का भरोसा
5 सरकार बनते ही ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की मांग, 28% GST पर फिर से करें विचार