78th Independence Day 2024 Live Updates: PM मोदी ने रिकॉर्ड 11वीं बार फहराया झंडा; बोले- 'विकसित भारत 2047 के लिए कड़ी मेहनत जारी'

PM Modi Red Fort Speech: जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ही ऐसे तीसरे PM हैं, जिन्हें लाल किले से 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने का सौभाग्य मिला है.

Photo: PTI
LIVE FEED

भारत आज आजादी (Indian Independence Day) के 77 साल पूरा कर चुका है और अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है और तमाम जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ झंडा वंदन समारोह हो रहे हैं.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रिकॉर्ड 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराया. वे पहले गैर कांग्रेसी और तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद 11वीं बार लाल किले (Red Fort) से भाषण देने का मौका मिल रहा है.

इस साल के स्वतंत्रता दिवस का थीम Viksit Bharat@ 2047 है, जो आजादी के 100 साल बाद, मतलब 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के सरकार के लक्ष्य को प्रदर्शित करता है.

यहां जानिए लाल किले पर होने वाले समारोह के साथ देशभर से स्वतंत्रता दिवस पर आने वाली पल-पल की अपडेट्स.

वन नेशन वन इलेक्शन पर PM

  • वन नेशन वन इलेक्शन भारत की प्रगति के लिए जरूरी. सभी पक्ष आगे आएं.

  • हम पारिवारिक राजनीति से दूर-दूर तक संबंध ना रखने वाले 1 लाख नौजवानों को राजनीति में लाना चाहते हैं, चाहे वो स्थानीय निकाय में आएं या फिर विधानसभा-लोकसभा में. नया खून सिस्टम में आना जरूरी.

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हो विचार

  • SC ने कई बार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर निर्देश दिए हैं. हम फिलहाल 75 साल से सांप्रदायिक सिविल कोड लेकर जी रहे हैं.

  • संविधान निर्माताओं का जो यूनिफॉर्म सिविल कोड का सपना था, उस पर अब देश विचार करे. अब हमें एक सेकुलर सिविल कोड की तरफ जाना होगा.

बांग्लादेश पर PM

बांग्लादेश में तख्तापलट पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'बांग्लादेश में जो हुआ, उससे भारत चिंतित है. हम चाहेंगे कि वहां अल्पसंख्यक, हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो. आशा करता हूं कि वहां के हालात जल्द सामान्य होंगे.'

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रहेगी

PM ने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने बड़ी जंग छेड़ी. भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई जारी रहेगी. इनके मन में डर बिठाना है, ताकि देश के नागरिकों को लूटने की फितरत खत्म हो. इस पर मेरी लड़ाई ईमानदारी के साथ चलती रहेगी. भ्रष्टाचारियों का समाज में महिमामंडन नहीं होना चाहिए.'

बिरसा मुंडा पर PM

PM ने कहा, '1857 संग्राम के पहले भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था. उनकी 150वीं जयंती आ रही है. वे हम सबके लिए प्रेरणा हैं. इस मौके पर हमें समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प लेना है.'

ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत की तैयारी जारी

  • सभी एथलीट्स को 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं. हम नए सपने, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे. पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

  • भारत बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए तैयार. 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की तैयारी जारी.

रिन्युएबल एनर्जी के टारगेट पूरे किए

  • रिन्युएबल एनर्जी को नई ताकत दी. हम नेट जीरो फ्यूचर की ओर बढ़ रहे हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया.

  • पेरिस समझौते में जो लक्ष्य तय किए थे, G20 समूह के देश वो नहीं कर पाए. लेकिन भारत ने ये टारगेट समय से पहले पूरे किए.

  • 2030 तक 500 GW रिन्युएबल एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य.

  • 2030 तक रेलवे का नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य. EV व्हीकल की मांग बढ़ रही है. PM सूर्योदय से पैदा हुई बिजली का इस्तेमाल इसके साथ-साथ अन्य उद्देश्यों में किया जा सकता है.

  • इन सारे प्रयासों में क्लाइमेट को फायदे के साथ-साथ ग्रीन जॉब्स को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

गेमिंग में बड़ी संभावनाएं

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत के एनिमेटर, IT, AI प्रोफेशनल गेमिंग की दुनिया में लीड करें. ये सुनिश्चित करें कि हमारे प्रोडक्ट दूसरी जगह पहुंचें.'

निवेशकों को आकर्षित करें राज्य

  • निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति बनाएं राज्य. राज्यों के बीच निवेशकों को खींचने के लिए स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.

  • जमीन या किसी और चीज की जरूरत हो, तो वो निवेशकों को तेजी से उपलब्ध कराएं.

  • किसी भी इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट का रोजाना का काम राज्य सरकारों से पड़ता है, पुराने ढर्रे को छोड़ आगे बढ़ें.

मैन्युफैक्चरिंग में आगे बढ़ रहा है भारत

  • किसी जमाने में हम बाहर से खिलौने बुलाते थे, आज हम एक्सपोर्ट कर रहे हैं.

  • सेमीकंडक्टर मिशन पर सरकार ने काम शुरू किया. इसका प्रोडक्शन भी भारत में होगा. दुनिया को एंड-टू-एंड सॉल्युशन उपलब्ध करवाएंगे.

  • 5G तेजी से देश में रोलआउट हुआ. अब 6G पर हम मिशन मोड में काम कर रहे हैं.

  • डिफेंस बजट पहले विदेशों से खरीद में चला जाता था. लेकिन अब हम कोशिश कर रहे हैं कि बड़ी मात्रा में चीजें देश में ही बनें.

  • MSMEs को बल मिलने से हम मैन्युफैक्चरिंग में मजबूत हुए. स्किल डेवलपमेंट पर भी हमने बल दिया. वो दिन दूर नहीं, जब हम दुनिया का इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेंगे.

महिलाओं की सुरक्षा पर और गंभीर होना जरूरी

  • समाज और देश को महिलाओं के प्रति अपराधों को गंभीरता से लेना होगा. इनकी जल्द जांच जरूरी. जल्द अपराधियों को कड़ी सजा मिले.

  • अपराधियों की सजा की चर्चा भी हो, ताकि इससे अपराधियों में डर पैदा हो.

एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मेशन जरूरी

  • एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मेशन बहुत जरूरी है. सदियों पुरानी परंपरा से मुक्ति पानी होगी. हम किसानों को इसके लिए मदद भी दे रहे हैं. उन्हें आसान कर्ज, अच्छी टेक्नोलॉजी, अच्छी मार्केटिंग उपलब्ध करवा रहे हैं.

  • उर्वरकों के चलते जमीन की उत्पादक क्षमता कम हो रही है, आज हमारे यहां लाखों किसानों ने प्राकृतिक खेती का रास्ता चुना है. बजट में भी हमने प्राकृतिक खेती पर बल दिया.

  • हमारा किसान भारत को दुनिया का ऑर्गेनिक फूड बास्केट बना सकता है.

  • किसानों को बेहतर इंटरनेट, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं, रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराने के लिए हम एक समग्र प्रयास कर रहे हैं. क्योंकि छोटी-छोटी जोतों से गुजारा करना मुश्किल हो रहा है.

  • राष्ट्रीय पोषण मिशन के जरिए हमने पोषण को प्राथमिकता दी है.

रिसर्च और हायर एजुकेशन पर सरकार का जोर

  • बजट में सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये रिसर्च और इनोवेशन के लिए आवंटित किए हैं. साइंस-टेक्नोलॉजी पर नई रुचि बनी है. हमारे शिक्षा संस्थानों को इस मनोभाव का लाभ लेने के लिए आगे आना होगा. हमने रिसर्च फाउंडेशन बनाकर एक स्थायी व्यवस्था बनाने की कोशिश की है.

  • मेडिकल की सीटें बढ़ाकर 1 लाख कीं. अगले 5 साल में 75 हजार नई सीटें और बढ़ाई जाएंगी, ताकि देश के छात्रों को बाहर ना जाना पड़े.

नई शिक्षा नीति पर PM

  • नई शिक्षा नीति नए मानव समूह की तैयारी में बड़ी भूमिका निभाएगी. नौजवानों को विदेशों में पढ़ने नहीं जाना होगा, हम देश में ही बेहतर व्यवस्था विकसित करना चाहते हैं.

  • बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी का पुनर्निर्माण किया. हमें शिक्षा के क्षेत्र में फिर एक बार सदियों पुरानी नालंदा स्प्रिट को जीना होगा.

  • मातृभाषा पर नई शिक्षा नीति में बल दिया है. भाषा के कारण हमारे देश के टैलेंट में कोई रुकावट नहीं आना चाहिए.

  • हम स्किल इंडिया प्रोग्राम को व्यापक रुप से लेकर आए. इंटर्नशिप पर भी इस बजट में जोर दिया है.

सरकार अलग-अलग वर्गों के लिए संवेदनशील

  • पेड मेटरनिटी लीव 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते की. बच्चे की ग्रोथ में रुकावट ना आए, इसलिए सरकार ने ये संवेदनशील निर्णय लिया.

  • ट्रांसजेंडर समाज के लिए हम संवेदना के साथ कानून बना रहे हैं, तब लगता है कि हमारी दिशा सही है.

ग्लोबल ग्रोथ में भारत योगदान बढ़ा

  • प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने में सफल हुए. ग्लोबल ग्रोथ में भारत का बड़ा योगदान.

  • भारत का एक्सपोर्ट, विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ा. ग्लोबल संस्थानों का भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है.

  • 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, 100 से ज्यादा जिलों में अपने-अपने राज्यों में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट की प्रतिस्पर्धा है.

  • कोरोना में भारत ने सबसे तेजी से इकोनॉमी को बेहतर किया. हमें लगता है कि हमारी दिशा सही है.

गवर्नेंस में छोटे रिफॉर्म जरूरी

  • देश में पंचायत, नगरपालिका से लेकर सरकार तक करीब 3 लाख संस्थाएं काम कर रही हैं. ये सिर्फ साल में दो रिफॉर्म करें, तो आम आदमी के जीवन में काफी बदलाव आएंगे.

सरकार का कम से कम दखल

  • 2047 के विजन में मेरा मानना है कि सरकार का दखल आम नागरिकों के जीवन में कम से कम हो. जहां जरूरी हो, वहां कमी ना हो. पर गैरजरूरी दखल ना हो.

  • 1,500 से ज्यादा कानूनों को खत्म किया, छोटी-छोटी वजहों से जेल भेजने वाले नियमों को हटाया.

  • हमें मिशन मोड में ईज ऑफ लिविंग के लिए कदम उठाना चाहिए. आम नागरिकों सरकार को छोटी-छोटी गैरजरूरी चीजों के बारे में बताना चाहिए, जिन्हें खत्म होना चाहिए.

इंफ्रा पर PM

  • एक दशक में चाहे रेल, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी हो या अस्पताल, स्कूल, कॉलेज बनाने की बात हो, बड़े पैमाने पर इंफ्रा डेवलपमेंट हुआ है.

  • दो लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा, 3 करोड़ घरों का संकल्प आगे बढ़ रहा है, नॉर्थ ईस्ट में भी बड़ा इंफ्रा बदलाव लाए.

  • इंफ्रा डेवलपमेंट से सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को मिला है. रोजगार पैदा हुए हैं. इससे क्वालिटी ऑफ लाइफ में भी बदलाव आया है.

  • स्पेस सेक्टर को जिन बंधनों में बांधा गया था, उन्हें खोला. इस सेक्टर में कई रिफॉर्म किए गए.

10 करोड़ महिलाएं स्व सहायता समूहों से जुड़ी

  • 10 साल में 10 करोड़ बहनें महिलाएं स्वसहायता समूहों से जुड़ी हैं. वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ने के साथ-साथ ये बड़ा सामाजिक बदलाव लाता है.

  • इन स्वसहायता समूहों से 1 करोड़ लखपति दीदी बनीं. हमने स्व सहायता समूहों को 1 लाख करोड़ रुपये दिए, जिससे वे अपना काम बढ़ा रहे हैं.

सरकार खुद लाभार्थी के पास पहुंच रही: PM

  • सरकार अब खुद लाभार्थी के पास जाती है. आज सरकार खुद गैस का चूल्हा, बिजली, जल लाभार्थी के पास पहुंचाती है. स्किल डेवलपमेंट के लिए हमने बड़ा काम किया.

  • दुनिया में आज भारतीय युवाओं के लिए अवसर खुले हैं. संभावनाएं बढ़ती गई हैं. ये भारत के लिए स्वर्णिम काल है. हमें इस मौके को छोड़ना नहीं है. हम विकसित भारत 2047 का लक्ष्य पूरा करेंगे.

  • MSMEs, रेलवे, कृषि समेत हर सेक्टर में एक नया आधुनिक सिस्टम बन रहा है. हम वैश्विक तरीकों को आगे रखते हुए अपने हिसाब से उन्हें ढाल रहे हैं.

बैंकिंग और गवर्नेंस में बड़े सुधार किए- PM मोदी

  • हमने बड़े सुधार किए. गरीब-मिडिल क्लास हो, नौजवानों के सपने हों, हमने बदलाव लाने के लिए रिफॉर्म का कार्य चुना. हमारी प्रतिबद्धता सिर्फ अखबारों के लिए नहीं है. हमने ठोस काम किया है.

  • हम राजनीतिक गुणा भाग नहीं लगाते, हम नेशन फर्स्ट की भावना के साथ कदम उठाते हैं.

  • बैंकों में बड़े सुधार किए, आज दुनिया की बड़ी बैंकिंग व्यवस्थाओं में भारत की बैंकिंग व्यवस्था शामिल है.

  • आज किसान, रेहड़ी पटरी वाले, MSMEs से जुड़े लाखों लोग अपने काम के लिए कर्ज ले रहे हैं.

जल जीवन मिशन में 15 करोड़ लाभार्थी

  • 3 करोड़ घरों को नल से जल मिलता है. जल जीवन मिशन के तहत 12 करोड़ परिवारों को जल पहुंच रहा है. कुल 15 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है.

  • वोकल फॉर लोकल अर्थतंत्र का नया मंत्र बन गया है. वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट पर जबरदस्त काम हुआ.

  • रिन्युएबल एनर्जी में जितना काम विकसित देशों ने नहीं किया, उससे ज्यादा भारत में हुआ.

सर्जिकल स्ट्राइक पर PM

  • यही देश है, जहां आतंकी हमें मारकर चले जाते थे. आज जब सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तो देश का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. यही वजह है कि आज देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है.

140 करोड़ नागरिकों के संकल्प से विकसित होगा भारत

PM ने समृद्ध भारत के विचार पर कहा, '40 करोड़ पूर्वजों ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ा था. आज तो हम 140 करोड़ नागरिक हैं. अगर हम संकल्प लेकर चलें, एक दिशा में चलें, तो चुनौतियां कितनी भी हों, हम हर चुनौती को पार करते हुए हम समृद्ध भारत बना सकते हैं. हम 2047 विकसित भारत का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'विकसित भारत 2047 सिर्फ भाषण के शब्द नहीं हैं. इसके लिए कड़ी मेहनत जारी है. देश के हजारों लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं. किसान, कामगार, दलित, आदिवासी, शहरों-गांव के लोगों ने 2047 विकसित भारत के लिए अनगिनत सुझाव दिए.'

प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है देश

प्रधानमंत्री ने कहा, 'प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. अनेक लोगों ने संपत्ति गंवाई. राष्ट्र को नुकसान हुआ. संकट की घड़ी में देश पीड़ितों के साथ है.'

PM मोदी का देश को संबोधन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपना 11वां ऐतिहासिक भाषण शुरू कर दिया है. उन्होंने भाषण की शुरुआत में देश के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले सेनानियों के साथ-साथ सीमा पर तैनात सैनिकों को नमन किया.

PM मोदी ने झंडा फहराया

PM नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है. उन्होंने रिकॉर्ड 11वीं बार झंडा फहराया है. जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद PM मोदी को ही 10 से ज्यादा बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराने का अवसर मिला है.

लाल किले के विशेष मंच पर मौजूद कैबिनेट के सदस्य

लाल किले की प्राचीर पर स्थित विशेष मंच पर मंत्रियों के साथ-साथ ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स और अन्य विशेष अतिथि मौजूद हैं. इसके अलावा सामने की तरफ करीब आम लोगों के लिए करीब 5000 सीटें लगाई गई हैं.

PM को गार्ड ऑफ ऑनर

PM मोदी को विशेष दस्ते ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया. इस दस्ते में थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं.

लाल किला पहुंचे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा वंदन के लिए लाल किला स्थित समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं. उनकी आगवानी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ सेना के अन्य अधिकारियों ने की.

रिकॉर्ड 11वीं बार PM मोदी फहराएंगे तिरंगा

1638 में शुरू हुआ लाल किले का काम 1648 में पूरा हुआ था. आजादी की लड़ाई के केंद्र में रहे लाल किले पर स्वतंत्रता के बाद से तमाम प्रधानमंत्री झंडा फहराते आ रहे हैं. PM मोदी रिकॉर्ड 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां झंडा फहराने वाले हैं.

राजघाट पहुंचकर PM ने महात्मा गांधी को फूल चढ़ाए

स्वतंत्रता दिवस की सुबह PM मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

लाल किला समारोह स्थल पहुंच रहे अतिथि

राहुल गांधी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य अतिथियों के कार्यक्रम स्थल पहुंचने का सिलसिला जारी

राजनाथ सिंह ने फहराया झंडा

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दिल्ली स्थित घर पर झंडा फहराया.

6000 विशेष अतिथि

लाल किले पर होने वाले समारोह में 6000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें आदिवासी और महिला वर्ग के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता, नर्स और आंगनवाड़ी कर्मी भी शामिल हैं. समारोह में हाल में पेरिस ओलंपिक से लौटा भारतीय दल भी मौजूद रहेगा.

शिवराज सिंह चौहान ने फहराया झंडा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर झंडा फहराया.

PM ने दी बधाई

जरूर पढ़ें
1 Semicon India 2024: PM मोदी बोले- 100% सामान यहीं बनाएंगे, 2030 तक $500 बिलियन की होगी इंडस्‍ट्री, पैदा होंगी 60 लाख नौकरियां
2 PM Modi Singapore Visit: भारत और सिंगापुर के बीच 4 बड़ी डील्स, इन सेक्‍टर्स में मिलकर काम करेंगे दोनों देश
3 Vadhvan Port: PM मोदी ने किया 'वाधवन पोर्ट' का शिलान्‍यास, 12 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
4 PM Modi In Ukraine: रूस-यूक्रेन संघर्ष पर PM मोदी ने जताई चिंता, बोले- शांति की राह खोजें दोनों देश, मदद करेगा भारत
5 78th Independence Day: 2030 तक 500GW रीन्युएबल एनर्जी का लक्ष्य हासिल करेंगे: PM मोदी