7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! कैबिनेट में DA बढ़ाने का हो सकता है ऐलान

सरकार ने पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में DA बढ़ाया था, जिससे इस साल भी इसी समय के दौरान बढ़ोतरी की उम्मीदें बढ़ गईं हैं.

Source: Canva

इस बार की दिवाली केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए खुशखबरी लेकर आने वाली है. दरअसल आज मोदी सरकार दिवाली (Diwali) से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसमें बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है.

मौजूदा समय में कितना है DA?

केंद्र सरकार के कर्मचारी बड़ी बेसब्री के साथ अक्टूबर में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि मौजूदा समय में DA बेसिक पे का 50% है. इसमें आखिरी बार इस साल मार्च में 4% का इजाफा हुआ था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसमें 3-4% की बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीद है.

सरकार साल में दो बार DA का रिव्यू होता है, जो आम तौर पर जनवरी और जुलाई में किया जाता है. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में DA में इजाफा किया था. यही वजह है कि इस साल भी इसी समय के दौरान बढ़ोतरी किए जाने को लेकर उम्मीदें बढ़ गईं हैं.

महंगाई भत्ते को कर्मचारियों की महंगाई से निपटने में मदद करने के लिए बनाया गया है. इसके तहत कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर सैलरी एडजस्ट होती है. मौजूदा समय में एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को इस अलाउंस से फायदा मिलेगा. ये जीवन की बढ़ती लागत को घटाने में अहम है.

क्या होता है महंगाई भत्ता?

डियरनेस अलाउंस (DA) सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है. वहीं डियरनेस रिलीफ (DR) पेंशनर्स को मिलता है. DA में बढ़ोतरी का फॉर्मूला पिछले 12 महीनों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स या AICPI के औसत पर आधारित होता है. ये इसे सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी कैलकुलेशन का अहम हिस्सा बनाता है.

कितनी बढ़ोतरी होगी, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसमें बढ़ोतरी की काफी उम्मीदें हैं. कर्मचारी इसका हर साल इंतजार करते हैं.

Also Read: इस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत बढ़ाया