भीषण गर्मी ऐसी कि नए तो नए, पुराने AC पर भी टूट पड़े लोग, 2 महीने में बढ़ गई इतनी डिमांड

कुछ कंपनियां AC महंगा होने की संभावना भी जता चुकी हैं. ऐसे में सेकेंड हैंड यानी पुराने AC की डिमांड भी खूब बढ़ गई है.

Source: Canva

देश में हर 100 में से 24 परिवारों के पास AC यानी एयर कंडिशनर है. वर्ल्‍ड एनर्जी आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में AC इस्‍तेमाल कर रहे लोगों की संख्‍या पिछले 13 साल में 3 गुना हो गई है. इस साल पड़ रही भीषण गर्मी ने तो बिजली खपत के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. मई महीने की इंडस्‍ट्री रिपोर्ट के मुताबिक, नए एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री करीब दोगुनी बढ़ गई है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में 3 स्‍टार से 5 स्‍टार जैसे एनर्जी सेविंग AC की भारी कमी है और मैन्युफैक्चरर कंपनियां भी इससे जूझ रही हैं. कुछ कंपनियां AC महंगा होने की संभावना भी जता चुकी हैं. ऐसे में सेकेंड हैंड AC यानी पुराने AC की डिमांड भी खूब बढ़ गई है.

पुराने सामानों की खरीद-बिक्री से जुड़े एक प्रमुख प्‍लेटफॉर्म OLX के डेटा हाई डिमांड की पुष्टि करते हैं. इस संबंध में OLX ने NDTV प्रॉफिट हिंदी के साथ जो डेटा शेयर किए हैं, वो दिखाते हैं कि मार्च की तुलना में अप्रैल-मई में AC की डिमांड 150% तक बढ़ गई है.

  • आंकड़ों के मुताबिक, टियर 1 शहरों में पुराने AC की मांग भी 89% तक बढ़ गई है.

  • टियर 2 शहरों में 2 महीने के भीतर पुराने AC की मांग 143% तक बढ़ गई है.

  • वहीं टियर 3 शहरों में इस दौरान पुराने AC की मांग 149% तक बढ़ गई है.

  • इस अवधि में ओवरऑल एयर कूलर (Air Cooler) की मांग भी 115% तक बढ़ी है.

मई में 3 गुना तक बढ़ गई मांग

इस बार मई से जबरदस्‍त गर्मी शुरू हुई है और देश के कई शहरों में तापमान 48 से 50 डिग्री तक पहुंच गया था. OLX का कहना है कि गर्मी के मौसम से जुड़ी कैटगरीज में होम अप्‍लायंसेज (AC, फ्रिज, कूलर) की मांग असाधारण रूप से बढ़ी है.

मई में चल रही गर्मी की लहर के साथ, एयर कंडीशनर जैसे प्रोडक्‍ट्स की मांग में 3 गुना से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि कूलर की मांग भी दोगुनी से अधिक दर्ज की गई है. ये न केवल डिमांड पैटर्न में अचानक हुए बदलाव को दर्शाता है, बल्कि प्रीमियम सॉल्‍यूशंस के लिए लोअर मिडिल क्‍लास कंज्‍यूमर्स की बढ़ती परचेजिंग पावर भी दिखाता है.
अमित कुमार, CEO और MD, OLX इंडिया

कंपनी के मुताबिक, टियर 2 और टियर 3 शहरों में डिमांड, टियर 1 शहरों की तुलना में काफी ज्‍यादा है. टियर 2 शहरों में एयर कंडीशनर की मांग में 5 गुना तक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. रिपोर्ट साबित करती है कि बर्दाश्‍त से बाहर हो रही भीषण गर्मी के बीच लोग किसी भी हाल में AC और एयर कूलर जैसे होम अप्‍लायंसेज लगवाने को तैयार हैं.

Also Read: एक महीने में पड़ी ऐसी भीषण गर्मी, दोगुना हो गई AC की बिक्री

जरूर पढ़ें
1 देश का हर दूसरा आदमी आलसी! क्रॉनिक बीमारियों को बुलावा दे रहा अन-फिटनेस; 2030 तक 60% लोग आएंगे लपेटे में
2 Explainer: इस सीजन में हीटवेव ज्यादा खतरनाक कैसे बनती जा रही है? सारे सवालों के जवाब
3 क्या सहयोगियों के साथ एकमत होने में BJP को जाएगी दिक्कत? JDU नेता ने रखी अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग