दिल्ली एयरपोर्ट T-1 पर दर्दनाक हादसा, छत गिरने से 1 की मौत, 6 घायल; टर्मिनल से सभी उड़ानें रद्द

यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि कहीं इन दबी हुई गाड़ियों में कोई और फंसा न हो. अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गया है.

Source: ANI

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से सभी उड़ानों को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से ये कदम सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है. दरअसल, दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा गिरने से 6 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 1 व्यक्ति की मौत की खबर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थिति काबू में, मुआवजे का ऐलान 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने इस मामले पर मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि स्थिति अब ठीक है, भारी बारिश के कारण छतरी का हिस्सा ढह गया है, फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है. विमानन मंत्री ने कहा कि जहां तक फ्लाइट्स का सवाल है, सभी एयरलाइंस से कहा गया है कि आज दोपहर 2 बजे तक सभी उड़ानें रद्द रहेंगी, यात्रियों को उनका पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा.

2 बजे के बाद रूट्स को टर्मिनल 2 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. DIAL से इस घटना को लेकर स्पष्टिकरण देने के लिए कहा गया है. विमानन मंत्री ने मरने वाले के घर वालों को 20 लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया है, घायलों को 3 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.

उन्होंने बताया कि टर्मिनल-1 को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है, पूरी जांच पड़ताल के बाद उम्मीद है कि इसे कल से शुरू किया जाए. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या एयरपोर्ट ऑपरेटर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा, तो इस पर उन्होंने कहा कि वो इसकी जांच करेंगे फिर बताएंगे.

दिल्ली एयरपोर्ट T-1 से सभी उड़ानें सस्पेंड

दिल्ली एयरपोर्ट ने X पर बताया है कि छत गिरने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी विमानों के प्रस्थान सस्पेंड कर दिए गए हैं, सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट T-1 में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं, आपातकालीन कर्मचारी जरूरी सहायता और चिकित्सा देने में जुटे हुए हैं. विमानन मंत्री ने X पर लिखा कि एयरलाइंस को T1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की मदद करने के लिए कहा गया है, बचाव कार्य अभी भी जारी है.

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया है कि "दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई, यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि कहीं इन दबी हुई गाड़ियों में कोई और फंसा न हो. अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गया है.

अधिकारी ने बताया, 'सुबह करीब 5.30 बजे हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली. दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.'

हादसे की निगरानी कर रहे हैं: विमानन मंत्री

इसके पहले, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने कहा कि वो दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना पर "व्यक्तिगत रूप से निगरानी" कर रहे हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, 'सुबह करीब 5.30 बजे हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली. दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.'

जरूर पढ़ें
1 Delhi-NCR Rain: धरी की धरी रह गईं सारी तैयारियां! 24 घंटे की बारिश ने तोड़ा 88 साल का रिकॉर्ड; हैरान कर देंगी तस्वीरें
2 Modi 3.0 Cabinet: JNU से पढ़ाई, BBC में काम; वित्त मंत्री सीतारमण के सामने होंगी ये चुनौतियां
3 Delhi Hospital Fire: दिल्ली के बेबी केयर अस्पताल में लगी आग, 7 बच्चों की मौत
4 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल