अदाणी फाउंडेशन ने आंध्र प्रदेश में बाढ़ राहत कार्य के लिए दिए 25 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी दी.

Source : Company Website/PTI

अदाणी फाउंडेशन ने आंध्र प्रदेश में आई बाढ़ में राहत प्रयासों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का एलान किया है.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि "आंध्र प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान से बेहद दुखी हूं. अदाणी ग्रुप आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. अदाणी फाउंडेशन के जरिए राहत प्रयासों में 25 करोड़ रुपये के योगदान के जरिए विनम्रतापूर्वक अपना समर्थन देता है."

राहत प्रयासों में योगदान देने का सौभाग्य मिला: करण अदाणी

अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के MD करण अदाणी ने X पर अपने पोस्ट में कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राहत प्रयासों में योगदान देने का सौभाग्य मिला है. हम दिल से उन लोगों के साथ हैं जो अपना जीवन और आजीविका को सामान्य बना रहे हैं.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ का पानी अब कम हो गया है. प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें अपना जीवन सामान्य बनाने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा किया था. इसके बाद में शिवराज चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश और पड़ोसी तेलंगाना में बाढ़ और भारी बारिश से हुए नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी थी.