Ahmedabad Plane Crash Update: अहमदाबाद में 242 यात्रियों से भरा प्लेन क्रैश, एयरपोर्ट पर ऑपरेशन अस्थायी रूप से स्थगित

ये विमान लंदन जा रहा था. कुल 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. एयर इंडिया का विमान बोइंग 727 ट्विन जेट था.

Source : PTI

गुजरात के अहमदाबाद में यात्री विमान प्लेन क्रैश हुआ है. 242 यात्रियों से भरा ये विमान लंदन जा रहा था. घटनास्थल से बड़ा धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है. अहमदाबाद के मेघानीनगर में प्लेन हादसे का शिकार हुआ. फिलहाल रेस्क्यू और बचाव का काम चल रहा है. शहर में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के सायरनों की आवाज गूंज रही है.

अहमदाबाद से 1:38 बजे रवाना हुई बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. पैसेंजर की लिस्ट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी नाम बताया जा रहा है. 2D उनका सीट नंबर था.

एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए यात्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी की है. वहीं, जानकारी आ रही है कि मौके पर NDRF, BSF के अलावा सेना की भी टीम पहुंच गई है. 

क्रैश होने के पहले एयरक्राफ्ट के पायलट ने ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को एक इमरजेंसी सिग्नल दिया. ये सिग्नल था MAYDAY सिग्नल. इस सिग्नल के बाद ATC ने विमान से तुरंत संपर्क साधा लेकिन DGCA के मुताबिक, विमान या पायलट से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. विमान हादसे का शिकार हो चुका था.

MAYDAY सिग्नल क्या है?

जब कोई पायलट Mayday, Mayday, Mayday कहते हुए इमरजेंसी का सिग्नल देता है तो इसका मतलब है कि वो एक life-threatening emergency से गुजर रहा है और उसे तुरंत मदद चाहिए. ऐसे समय में ATC तुरंत बाकी के रेडियो सिग्नल्स को किनारे कर सबसे पहले इस एयरक्राफ्ट की मदद करता है. इसके बाद संपर्क स्थापित होने पर पायलट कुछ और अहम डिटेल्स देता है जैसे कि कॉल साइन, लोकेशन, नेचर ऑफ इमरजेंसी, यात्रियों की संख्या. इसके मुताबिक रेस्क्यू टीमें तुरंत एक्शन ले पाती हैं. ये सिग्नल मिलते ही इमरजेंसी प्रोटोकॉल्स लागू हो जाते हैं जैसे कि फायर टीमों को भेजना, मेडिकल और सिक्योरिटी सर्विसेज को एक्टिवेट करना और मदद के लिए भेजना इसमें शामिल होता है.

एयर इंडिया के AI171 के मामले में भी MAYDAY कॉल का मतलब है कि फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को तुरंत ही किसी क्रिटिकल स्थिति का सामना करना पड़ा जिसके बाद ये फ्लाइट क्रैश ही हो गई.

आप सोच रहे होंगे कि ये MAYDAY आया कहां से और इसका अर्थ क्या होता है...MAYDAY बना है फ्रेंच शब्द "m'aider" से..जिसका मतलब होता है help me...पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल 1920s में लंदन में हुआ था...इसके बाद 1923 में ये पायलट और मरीनर्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय रेडियो संचार का एक कॉमन वर्ड बन गया और 1927 में इसे फॉर्मली एक्सेप्ट कर लिया गया और तब से ये एविएशन की दुनिया में एक्सट्रीम इमरजेंसी के सिग्नल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.

जानें विमान में कौन-कौन था सवार

गुजरात राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. एयर इंडिया का विमान बोइंग 727 ट्विन जेट था.

एयर इंडिया के इस विमान के चालक दल में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान कैप्टन सुमीत सभरवाल थे, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले LTC हैं. सह-पायलट के पास 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था.

ATC के अनुसार, विमान ने रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर अहमदाबाद से उड़ान भरी. इसने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, ATC द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. रनवे 23 से प्रस्थान के तुरंत बाद, विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया.

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने सभी विमानन और आपातकालीन एजेंसियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.'

अमित शाह ने गुजरात CM से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया.

दिल दहला देने वाली घटना- PM मोदी

अहमदाबाद विमान हादसे पर PM मोदी ने कहा, 'अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.'

गौतम अदाणी ने जताई संवेदना

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अकल्पनीय क्षति झेली है. हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ग्राउंड पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं.

एयर इंडिया के चयरमैन ने जताया दुख

एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी विमान हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज एक दुखद हादसे का शिकार हो गई. इस घटना से प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों के लिए हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.