नहीं रुक रहा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला, एयर इंडिया को फिर मिली धमकियां

बीते 1 महीने में 500 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं जो बाद में अफवाह साबित हुईं.

Source: Canva

एयर इंडिया को फिर से उसकी फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी मिल रही है. बीते 1 महीने में 500 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. जिससे एयरलाइंस और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

शनिवार को एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसकी औपचारिक जानकारी एयर इंडिया ने अपने बयान में दी है. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा ’एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सभी संबंधित अथॉरिटीज और एजेंसियों को तत्काल इसकी सूचना दी गई है. एयर इंडिया सुरक्षा के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन कर रही है और यात्रियों और क्रू-मेंबर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है’.

PTI के अनुसार 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आई एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सफाई के दौरान स्टाफ को एक जिंदा कारतूस मिला. जिसके बाद एयर इंडिया ने आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना पर कहा, ‘ एयर इंडिया की फ्लाइट AI916 जो दुबई से दिल्ली लैंड हुई, उसमें लैंड होने के बाद एक सीट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला. सभी यात्री सुरक्षित हैं’.

PTI के मुताबिक दिल्ली पुलिस की इस घटना पर जांच जारी है और ये पता लगाया जा रहा है कि ये कारतूस फ्लाइट में कैसे पहुंचा. एजेंसी के मुताबिक 29 अक्टूबर को भी अलग-अलग एयरलाइन्स को 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी.  

मुंबई पुलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मिली 3 धमकियों के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Also Read: एयर इंडिया यात्री मुश्किल में, विमानों की कमी से एयरलाइन ने दिसंबर अंत तक कई उड़ानें रद्द कीं