अयोध्‍या के लिए दो और शहरों से शुरू हुई हवाई सेवाएं, जानिए क्‍या है फ्लाइट्स की टाइमिंग?

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने हरी झंडी दिखा कर विमान सेवाओं का उद्घाटन किया. एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने ये सेवाएं शुरू की हैं.

Source: X@AirIndiaExpress

प्रभु श्रीराम की जन्‍मभूमि अयोध्या इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration) होने वाली है. राम मंदिर के उद्घाटन (Ram Mandir inauguration) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के नवनिर्मित एयरपोर्ट और पु‍नर्विकसित रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन कर चुके हैं.

एक तरफ रेलवे अयोध्‍या के लिए देश के अलग-अलग हिस्‍सों से ट्रेनें शुरू कर कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर एयरलाइंस भी देश के अलग-अलग शहरों से फ्लाइट सेवाएं शुरू कर रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को एयर इंडिया एक्‍सप्रेस (Air India Express) ने अयोध्‍या-बेंगलुरु और अयोध्‍या-कोलकाता के बीच विमान सेवाएं शुरू की.

केंद्रीय मं‍त्री ने दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली पहली उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) VK सिंह भी मौजूद रहे.

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने बुधवार से शुरू किए गए इन विमानों का शेड्यूल तय कर दिया है. एयरलाइन हफ्ते में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को ये विमान सेवाएं उपलब्‍ध कराएगी.

सुगम होगा श्रीराम मंदिर का दर्शन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अयोध्या नगरी, अहमदाबाद, दिल्ली के बाद अब कोलकाता और बेंगलुरु से भी जुड़ गई है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने ये सुनिश्चित किया है कि अयोध्या में 'महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट' के शुभारंभ के 17 दिनों के भीतर, अयोध्या नगरी देश के चारों कोनों से जुड़ जाए. ऐसी कनेक्टिविटी के जरिये पूरे देश के श्रद्धालुओं को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर का दर्शन करनें में आसानी होगी.

Source: PIB

UP में 2025 तक 19 एयरपोर्ट!

सिविल एविएशन मिनिस्‍टर सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजी से एयरपोर्ट के विकास में सहयोग किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कुल 16 एयरपोर्ट होने और साल 2025 तक ये संख्‍या बढ़ा कर 19 तक ले जाने की घोषणा की.

केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री, जनरल VK सिंह ने इन रूट्स पर हवाई सेवाओं का शुभारंभ न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि इससे जुड़े शहरों के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा.

22 जनवरी को अयोध्‍या में भव्‍य समारोह

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी को होने वाले समारोह से पहले 6 दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम जारी है. राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह की रस्में शुरू हो गई हैं. 22 जनवरी को भव्‍य समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्रर नरेंद्र मोदी, UP के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और राजनेता शामिल होंगे. देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां समारोह में शरीक होंगी.