AI Express Flight IX 613 की त्रिची में इमरजेंसी लैंडिंग; पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, 144 यात्री थे सवार

हाइड्रोलिक फेलियर के चलते एयर इंडिया की त्रिची से शारजाह जा रही फ्लाइट ने इमरजेंसी घोषित की थी, जिसके बाद इसकी त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

फाइल फोटो

त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. यहां पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल Air India Flight IX 613 में हाइड्रोलिक फेलियर की घटना सामने आई थी. प्लेन में कुल 144 यात्री सवार थे.

घटना के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा, 'तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहा प्लेन सुरक्षित तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. DGCA पूरी स्थित पर नजर बनाए हुए थे. लैंडिंग गियर खुल रहा था. फ्लाइट की लैंडिंग सामान्य हुई है. एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर डाल दिया गया था.'

3 घंटे तक हवा में था प्लेन

हाइड्रोलिक फेलियर के चलते प्लेन 3 घंटे तक हवा में था. इस दौरान प्लेन अपना अधिकतम फ्यूल जलाने की कोशिश कर रहा था, ताकि अगर बैली लैंडिंग (बिना पहिए के प्लेन की बॉडी पर) के दौरान आग लगने की संभावना कम की जा सके.

CM स्टालिन ने जारी किया मैसेज

फ्लाइट के सुरक्षित लैंड होने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा, 'मुझे ये सुनकर खुशी हुई कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो गई. लैंडिंग गियर की खबर सुनते ही मैंने अधिकारियों से फोन पर एक इमरजेंसी मीटिंग की थी और उन्हें सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा था, जिसमें फायर इंजन, एंबुलेंस की तैनाती और मेडिकल असिस्टेंस शामिल था. मैंने DM को आगे जरूरी मदद उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है.'

लैंडिंग से पहले त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी और एंबुलेंसों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी.