नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान को मंगलवार देर रात बम की धमकी मिली, लेकिन विशाखापत्तनम में उतरने के बाद गहन जांच की गई तो खबर झूठी साबित हुई. PTI की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार देर रात एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.
विशाखापत्तनम एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस राजा रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाली कॉल मिली. किसी ने पुलिस को फोन कर ऐसा कहा और फिर पुलिस ने एयर इंडिया एयरलाइन और विशाखापत्तनम एयर पोर्ट को अलर्ट कर दिया.
107 यात्री थे सवार
रेड्डी ने PTI को बताया, 'फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और अंदर की गहन जांच करने पर ऐसा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. जांच में पता चला कि ये झूठी कॉल थी.'
उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम जाने वाले विमान में 107 पैसेंजर्स सवार थे. निदेशक ने कहा कि विमान से यात्रियों को उतारने और जांच करने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
रेड्डी के मुताबिक, जांच के बाद वापसी के लिए फ्लाइट पर सवारियाें का बैठना शुरू हो गया था और करीब 12:30 बजे फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए रवाना हुई.
बता दें कि पहले भी कई बार फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलाए जाने की खबरें सामने आती रही हैं, जिससे अफरातफरी की स्थिति पैदा होती है. अक्सर जांच के बाद खबर झूठी निकलती हैं.