दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी बेहद खराब हो गई है. दिवाली की सुबह गुरुवार को आसमान धुंध और धुएंकी चादर में लिपटा रहा. पराली का धुआं पहले ही हवाओं में जहर घोल रहा था और अब पटाखों पर बैन के बावजूद लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा' होता है.51 से 100 ‘संतोषजनक' होता है.101 से 200 ‘मध्यम' होता है. 201 से 300 ‘खराब' होता है.301 से 400 ‘बहुत खराब' होता है. 401 से 500 ‘गंभीर' माना जाता है.
और प्रदूषित होगी हवा
आज और कल दिवाली पर और ज्यादा पटाखे जलाए जाने की आशंका है, ऐसे में राजधानी की हवा और ज्यादा प्रदूषित हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी गुरुवार को सुबह धुंध रहने का पूर्वानुमान जारी किया था, जबकि दोपहर में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.
कहां कितने बुरे हालात?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार में AQI आज सुबह 7 बजे 419 दर्ज किया गया है, जबकि जहांगीरपुरी में 395 दर्ज किया गया. दिल्ली के द्वारका-सेक्टर 8 में भी एयर क्वालिटी खराब हो गई है. यहां का AQI गुरुवार सुबह 359 दर्ज किया गया.
पटाखों पर बैन के बीच प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए थे. इसके बावजूद लोग चोरी-छिपे पटाखे खरीद कर आतिशबाजी कर रहे हैं. CPCB के मुताबिक, अगले 24 घंटों में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है. दीवाली के कारण AQI और अधिक बढ़ सकता है.