बच्चन परिवार की रियल्टी बिजनेस में एक और डील, मुलुंड में खरीदे 10 प्रीमियम अपार्टमेंट

अभिषेक बच्चन ने इनमें से छह अपार्टमेंट 14.77 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने बाकी चार अपार्टमेंट खरीदे हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने रियल एस्टेट निवेश के साथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इन्होंने मुंबई के मुलुंड वेस्ट में 24.95 करोड़ रुपये में कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम प्रोजेक्ट, इटर्निया का हिस्सा हैं. इस प्रोजेक्ट में 3 BHK और 4 BHK अपार्टमेंट हैं.

बच्चन परिवार ने कुल 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. इस सौदे में हर अपार्टमेंट के लिए दो कार पार्किंग भी शामिल है. इस डील पर इन्होंने कुल 1.50 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है. अभिषेक बच्चन ने इनमें से छह अपार्टमेंट 14.77 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने बाकी चार अपार्टमेंट खरीदे हैं.

2020 के बाद से, बच्चन जोड़ी ने मुंबई में 25% से अधिक सेलिब्रिटी संपत्तियों का लेनदेन किया है, जिसमें अनुमानित निवेश 219 करोड़ रुपये है.

कई बड़ी संपत्तियों का मालिक है बच्चन परिवार

इस परिवार ने सिर्फ 2024 में रियल एस्टेट में 100 करोड़ से अधिक का निवेश किया है. इनमें से ज्यादातर संपत्तियां ओशिवारा और बोरीवली पूर्व में हैं.

अमिताभ बच्चन ने अभिनंदन लोढ़ा हाउस के जरिए अयोध्या में 10,000 वर्ग फुट जमीन भी खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 14.5 करोड़ रुपये है. इस डील पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हैं.

इसके अलावा, बच्चन परिवार शेयर बाजार और स्टार्टअप्स में भी निवेश करता है. हाल ही इन्होंने IPO लाने वाले फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी है.

Also Read: अमिताभ बच्चन के निवेश से इस कंपनी की हुई चांदी