April WPI Inflation: लगातार 11वें महीने गिरी थोक महंगाई, अप्रैल में WPI -0.92% रही, जून 2020 के बाद पहली बार 0% के नीचे

इससे पहले अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 4.7% रही थी, जो कि 18 महीने का सबसे निचला स्तर था.

Source: Canva

April WPI: महंगाई में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, रिटेल महंगाई दर के साथ साथ थोक महंगाई दर में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. अप्रैल में थोक महंगाई दर 1.34% से घटकर -0.92% रही है. अप्रैल की थोक महंगाई दर 34 महीने के निचले स्तर पहुंच गई है. जून 2020 के बाद ये सबसे सबसे कम है. जून 2020 में थोक महंगाई दर -1.81% थी.

थोक महंगाई दर में ये लगातार 11वें महीने गिरावट आई है. इसके पहले थोक महंगाई दर मार्च में 1.34% थी, फरवरी में 3.85% और जनवरी में 4.73% थी. पिछले साल अप्रैल में थोक महंगाई दर 15.38% थी. थोक महंगाई दर में ये गिरावट ईंधन, खाद्य महंगाई दर में आई गिरावट की वजह से है.

अप्रैल में खाद्य महंगाई दर (WPI)

  • अप्रैल में फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर मार्च की 5.48 से घटकर 3.54 रही है

  • अप्रैल में खाद्य महंगाई दर 2.32% से घटकर 0.17% रही है

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 2.40% से घटकर 1.60% रही है

  • ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर 8.96% से घटकर 0.93% रही है

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -0.77% से घटकर -2.42% रही है

इसके पहले अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 4.70% आई थी, जो कि 18 महीने का निचला स्तर है.