अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत; राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत

मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले से भी जुड़ा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हें 1 लाख रुपये के मुचलके पर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी गई है. ये मामला कथित शराब नीति घोटाले से जुड़ा है.

दरअसल अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद न्यायिक हिरासत से होते हुए उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.

लोकसभा चुनाव के बीच मिली थी जमानत

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ पहले दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. लेकिन वहां से राहत ना मिलने के बाद वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. बाद में लोकसभा चुनाव के बीच उन्हें 1 जून तक अंतरिम बेल दी गई थी. 2 जून को उन्होंने सरेंडर कर दिया था.

बता दें ED के स्पेशल काउंसल जोहेब हुसैन ने जांच एजेंसी द्वारा कानूनी कदम उठाए जाने तक आदेश को रिजर्व करने की अपील की थी. लेकिन कोर्ट ने ये अपील ठुकरा दी.

आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता हो चुके हैं गिरफ्तार

दिल्ली लिकर पॉलिसी स्कैम में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता गिरफ्तार हो चुके हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल इस कथित घोटाले में जेल की हवा खा चुके हैं.

लेकिन संजय सिंह को बाद में जमानत मिल गई. जबकि सत्येंद्र जैन बेल पर 10 महीने तक बाहर रहे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 18 मार्च को उन्होंने भी सरेंडर कर दिया था.