फ्लाइट में बम होने की 6 दिनों में 70 धमकियां! सरकार ने एयरलाइंस के CEOs को क्‍या निर्देश दिए?

मामले की गंभीरता को इस बात से भी समझा जा सकता है कि केवल शनिवार को ही अलग अलग एयरलाइंस को 30 से ज्यादा सिक्योरिटी थ्रेट मिली हैं.

इंडियन एयरलाइंस को बीते 6 दिनों में 70 धमकियां मिल चुकी हैं, फ्लाइट्स में बम होने की धमकियों को देखते हुए केंद्र भी एक्‍शन में है. शनिवार की शाम नई दिल्ली में एयरलाइंस की सिक्योरिटी देखने वाली संस्था 'ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी' (BCAS) के अधिकारियों ने एयरलाइंस के CEOs के साथ मीटिंग की.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राजीव गांधी भवन में हुई इस मीटिंग के बाद सिक्योरिटी अधिकारियों ने बताया कि सभी CEOs को स्टैंडर्ड ऑपरेटिव प्रोसीजर्स (SOP) फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि थ्रेट को ट्रैक किया जा सके और यात्रियों को होने वाली असुविधाओं से निपटा जा सके.

उनसे ये भी कहा गया है कि मैटर से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को सभी थ्रेट का अपटेड देते रहे और उन पर क्या कार्रवाई की जा रही है, इसकी भी जानकारी लगातार देते रहें.

शनिवार को 30 से ज्‍यादा धमकियां

मीटिंग की गंभीरता इस बात से भी समझी जा सकती है कि केवल शनिवार को ही अलग अलग एयरलाइंस को 30 से ज्यादा बम धमकियां मिली हैं. शनिवार को,

  • विस्तारा एयरलाइंस के 5 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को सोशल मीडिया के जरिए सिक्योरिटी थ्रेट मिली.

  • वहीं इंडिगो की कम से कम 4 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली.

  • इसके अलावा  एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर को धमकी भरे कॉल्स आए.

लंदन, जर्मनी, US, कनाडा से आए कॉल्स!

अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक की जांच में पाया गया है कि जिन नंबरों से धमकी भरे कॉल आए हैं, उनमें से ज्यादा के IP एड्रेस लंदन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका के पाए गए हैं. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी VPN. हो सकता है कि धमकी देने वाले अपनी असली लोकेशन छिपाने के लिए VPN का इस्तेमाल कर रहे हों, जिस वजह से उनकी लोकेशन इन देशों की पाई जा रही है.

सोमवार से शुरू हुआ है सिलसिला

प्लेन में बम होने की धमकी वाली कॉल्स आने का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ है, जिसके बाद हर दिन इस तरह के कॉल्स आ रहे हैं. ज्यादातर कॉल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करके दिए जा रहे हैं. इसकी वजह से हर दिन कई उड़ाने या तो डायवर्ट करनी पड़ रही हैं या फिर उनके टेक-ऑफ में देरी हो रही है.

इसके पीछे क्या कोई साजिश है?

मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक 17 साल के लड़के को पकड़ा. इसने सोमवार को 4 फ्लाइट्स के लिए धमकी दी थी, जिसमें से 3 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए नाबालिग लड़के ने अपने एक दोस्त को फंसाने के लिए ऐसा किया था. दोस्त का उससे पैसे को लेकर विवाद था.

गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि शुरुआती जांच में कोई साजिश नहीं तो नहीं दिख रही और ज्यादातर कॉल्स "नाबालिक बच्चों प्रैंक करने के लिए की गई हैं".

एक्शन में अथॉरिटीज

धमकियों को लेकर मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस, अभी तक में दर्जन से अधिक FIR दर्ज चुके हैं. बैठक में शामिल अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि, BCAS और एविएशन रेगुलेटरी अथॉरिटी DGCA (Directorate General of Civil Aviation) बम वाली धमकियों से निपटने के लिए नई गाइड लाइन भी जारी कर सकती हैं. उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी जल्द ही कड़े नियम बनाने की बात कही है.

Also Read: अब स्लमडॉग नहीं, मिलेनियर पैदा करेगी नई धारावी: गौतम अदाणी