Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live Updates: PM मोदी ने कहा, आज भारत के अगले 1,000 साल की नींव रखने का सही समय

PM Modi In Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद PM मोदी जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं. जानें अयोध्या से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स.

Source: Twitter/ShriRamTeerth
LIVE FEED

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी प्राण प्रतिष्ठा की बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

उन्होंंने ट्वीट कर कहा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन के इस पवित्र अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएँ. जय सिया राम'.

Source: Twitter/arvindkejriwal

भारतीय संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा राम मंदिर: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर कहा,

'आज के इस पावन दिन मैं सदियों तक इस संघर्ष और संकल्प को जीवित रखने वाले महापुरुषों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने अनेक अपमान और यातनाएँ सहीं, पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा. विश्व हिंदू परिषद्, हजारों श्रेष्ठ संत और असंख्य नामी-गुमनामी लोगों के संघर्ष का आज सुखद व सुफल परिणाम आया है.

यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा'.

Source: Twitter/AmitShah

राम मंदिर निर्माण करने वालों पर PM मोदी ने बरसाए फूल

प्राण प्रतिष्ठा में आए लोगों का PM मोदी ने किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन पूरा करने के बाद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए लोगों का अभिवादन किया.

Source: ANI

अभी से अगले 1,000 साल की नींव रखनी है: PM मोदी

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,

  • श्रीराम का मंदिर तो बन गया, अब आगे क्‍या? साक्षी दैवीय शक्तियों को क्‍या हम ऐसे ही विदा करेंगे? यही समय है, सही समय है

  • हमें आज से, अभी से अगले 1,000 साल के भारत की नींव रखनी है.

  • मंदिर निर्माण से आगे हम भारतवासी समर्थ, सक्षम, भव्‍य, दिव्‍य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं

  • मानस के साथ जन-मानस में भी हो, यही राष्‍ट्रनिर्माण की सीढ़ी है

  • हम संकल्‍प लें कि राष्‍ट्रनिर्माण के लिए हम पल-पल लगा देंगे, अपना कण-कण लगा देंगे

  • हमें अब चूकना नहीं है, बैठना नहीं है. हमें रामकाज से राष्‍ट्रकाज की ओर बढ़ना है

Source: Twitter/ShriRamTeerth

राम आग नहीं, ऊर्जा हैं; राम विवाद नहीं, समाधान हैं: PM मोदी

राम आग नहीं, ऊर्जा हैं. राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं. राम केवल हमारे नहीं, वे सबके हैं. राम केवल वर्तमान नहीं, अनंत काल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राम मंदिर आग को नहीं, ऊर्जा को जन्म दे रहा: PM मोदी

कुछ लोग कहते थे, राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. वे जान लें कि रामलला के मंदिर का निर्माण समाज में प्रेम, लोगों के धैर्य, आपसी समन्‍वय का प्रतीक है. ये आग को नहीं, ऊर्जा को जन्‍म दे रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जो रम जाएं, वहीं हैं राम: PM मोदी

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,

  • जो रम जाएं, वहीं राम हैं. प्रभु राम, सर्वत्र समाए हैं

  • हर युग में लोगों ने राम को जिया है, अपने-अपने तरीकों से अभिव्‍यक्‍त किया है

Source: Twitter/ShriRamTeerth

कलियुग में तो अयोध्‍या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा: PM मोदी

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,

  • त्रेतायुग में प्रभु राम के लिए अयोध्‍या ने 14 वर्षों का वियोग सहा था, पर इस कलियुग में तो अयोध्‍या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है

  • देश की न्‍यायपालिका का मैं आभार व्‍यक्‍त करता हूं. प्रभु राम के मंदिर का निर्माण भी न्‍यायबद्ध तरीके से बना. पूरा देश आज दीपावली मना रहा है

  • अपने 11 दिन के व्रत अनुष्‍ठान के दौरान मैंने नासिक से लेकर रामेश्‍वरम और धनुषकोडी तक, उन स्‍थानों का स्‍पर्श किया, जहां प्रभुराम के चरण पड़े थे. सागर से सरयू तक की यात्रा की

22 जनवरी महज कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि कालचक्र का उद्गम: PM मोदी

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,

  • 22 जनवरी 2024 का ये सूरज, एक अद्भुत आभा लेकर आया है

  • ये महज कैलेंडर की एक तारीख नहीं, बल्कि एक नए कालचक्र का उद्गम है

  • मैं प्रभु राम से क्षमा याचना भी करता हूं कि हम दशकों तक ये काम नहीं कर पाए

  • मुझे विश्‍वास है, प्रभु राम आज हमें अवश्‍य क्षमा करेंगे

Source: Twitter/ShriRamTeerth

हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे: PM मोदी

सदियों की प्रतीक्षा के बाद, सदियों की त्‍याग और तपस्‍या के बाद हमारे प्रभु राम अयोध्‍या आ गए हैं. हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे दिव्‍य मंदिर में रहेंगे. सभी देशवासियों को इसकी बहुत-बहुत बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को राम-राम कहा

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने सियावर राम चंद्र की जय के साथ संबोधन शुरू किया. उन्होंने सबको राम-राम कहा.

रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

आज 500 साल बाद राम वापस अयोध्या आए: मोहन भागवत

अयोध्‍या में कलह के चलते प्रभु राम वन गए. 14 वर्ष वनवास रहे और दुनिया के कलह को खत्‍म कर वापस अयोध्‍या लौटे. आज 500 साल बाद वे फिर अयोध्‍या आए हैं.
मोहन भागवत, सरसंघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

हमारे लिए ये भावुक क्षण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कहा, 'ये हमारे लिए भावुक क्षण है. ये क्षण 500 साल के बाद आया है'.

Source: PTI

पूरा देश हो गया है राममय: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पूरा देश राममय हो गया है. ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में प्रवेश कर गए हैं'.

Source: ANI

प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने तोड़ा व्रत

भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना व्रत तोड़ा.

Source: ANI

योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी को भेंट की राम मंदिर की मूर्ति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को राम मंदिर की मूर्ति भेंट की.

Source: PTI

PM मोदी का भगवान राम लला को दंडवत प्रणाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में भगवान राम लला को दंडवत प्रणाम किया.

Source: NDTV
Source: NDTV

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कामाक्षी मंदिर से देखा प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के श्री कामाक्षी अम्मन मंदिर से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा.

उन्होंने ये जानकारी ट्विटर पर जारी की.

Source: Twitter/nsitharamanoffc

Source: Twitter/nsitharamanoffc
Source: Twitter/nsitharamanoffc

ऐसी है रामलला की छवि

Source: Twitter/bjp4india

प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती का कार्यक्रम जारी

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती का कार्यक्रम जारी है.

Source: ANI

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मौजूद नवीन जिंदल

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नवीन जिंदल, सज्जन जिंदल और प्रशांत रुइया मौजूद रहे.

Source: Twitter/sajjanjindal

Source: Twitter/sajjanjindal

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

Source: Twitter/bjp4india

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, PM मोदी बने यजमान

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर यजमान बने. उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत मौजूद रहे.

Source: twitter/narendramodi

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण

श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण आप यहां देख सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हैं.

श्री राम जन्मभूमि परिसर से PM मोदी की तस्वीरें 

Source: NDTV
Source: NDTV
Source: NDTV
Source: NDTV
Source: NDTV

PM मोदी पहुंचे श्री राम जन्मभूमि परिसर

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी श्री राम जन्मभूमि पहुंचे.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम'

हिमंता बिस्वा सरमा देख रहे प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने की जानकारी दी.

वे असम के गुवाहाटी से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख रहे हैं.

Source: Twitter/himantabiswa

गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी.

शंकर महादेवन ने गाए राम भजन

गायक शंकर महादेवन ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम भजन गाए.

Source: PTI

माता सीता के जन्मस्थल में भारी भीड़

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो दूसरी तरफ नेपाल के जनकपुर में जानकी मंदिर में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है.

नेपाल के जानकीपुर को माता सीता का जन्म स्थान माना जाता है.

Source: PTI

ये दिन पूरे देश के लिए राम दिवाली: मुकेश अंबानी

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अयोध्या पहुंचे.

मुकेश अंबानी ने कहा, 'भगवान राम आज 22 जनवरी को आ रहे हैं, ये दिन पूरे देश के लिए राम दिवाली है'.

नीता अंबानी ने कहा, 'ये एक ऐतिहासिक दिन है'.

Source: ANI

सचिन तेंदुलकर पहुंचे श्री राम जन्मभूमि अयोध्या

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे.

Source: ANI

अमित शाह की बिरला मंदिर में पूजा-अर्चना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बिरला मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Source: Twitter/ahindinews

गायिका अनुराधा पौडवाल ने गाए राम भजन

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गायिका अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल ने भगवान राम के भजन गाए.

Source: Twitter/airnewsalerts

राम लला की हो रही प्रतीक्षा: उमा भारती

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सांसद उमा भारती ने कहा,

'मैं अयोध्या में राम मंदिर के सामने हूं, रामलला की प्रतीक्षा हो रही है'.

Source: Twitter/umasribharti

Source: Twitter/umasribharti

अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण: हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कहा,

'अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण!

दिल्ली स्थित सरकारी आवास से अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.

सभी रामभक्तों को बधाई! जय श्रीराम!

#राम_का_भव्य_धाम'

Source: Twitter/HardeepSPuri

ये दिवाली से भी बड़ी है, यही असली दिवाली है: अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर भी अयोध्या पहुंचे हैं, उन्होंने कहा "ऐतिहासिक! अद्भुत! हिंदू धर्म के लिए ऐसा माहौल मैंने पहले कभी नहीं देखा. ये दिवाली से भी बड़ी है. यही असली दिवाली है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम अच्छाई और त्याग की भावना के प्रतीक हैं. आज यहां पर उन भावनाओं को देखा जा सकता है.'

Source: ANI

प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा होकर सौभाग्यशाली महसूस करता हूं: अनिल कुंबले

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबल ने प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कहा, 'ये एक अद्भुत और दिव्य अवसर है. मैं इसका हिस्सा होकर सौभाग्यशाली हूं. रामलला का आशीर्वाद लेने को उत्सुक हूं'.

Source: ANI

कानून के मुताबिक करें लाइव टेलीकास्ट पर विचार: प्राण प्रतिष्ठा पर सुप्रीम कोर्ट का तमिलनाडु सरकार को निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को कानून के मुताबिक लाइव टेलीकास्ट पर विचार करने को कहा.

Source: NDTV

सुनील भारती मित्तल अयोध्या पहुंचे

भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या पहुंचे.

Source: NDTV

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, अयोध्या पहुंचे. PM मोदी थोड़ी देर में राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे.

चिरंजीवी और राम चरण पहुंचे अयोध्या

दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी और राम चरण प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या पहुंचे.

Source: ANI

HD देवगौड़ा पहुंचे अयोध्या

पूर्व प्रधानमंत्री व जनता दल (सेक्युलर) के चीफ HD देवगौड़ा प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या पहुंचे.

उन्होंने कहा, 'अयोध्या में आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है. मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं'.

Source: ANI

प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राजनाथ सिंह घर से कर रहे पूजा अर्चना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर घर से पूजा अर्चना कर रहे हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

'रामराज बैठे त्रैलोका, हरषित भए गए सब सोका

‘प्राण प्रतिष्ठा’ के ऐतिहासिक दिन, घर में पूजा एवं अर्चना। जय श्री राम!'

Source: Twitter/rajnathsingh

Source: Twitter/rajnathsingh

प्राण प्रतिष्ठा से पहले न्यू यॉर्क का टाइम्स स्क्वेयर हुआ राममय

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में भी जश्न मनाया जा रहा है. यहां के टाइम्स स्क्वेयर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का जश्न जारी है.

Source: twitter/bjp4india
Source: twitter/bjp4india
Source: twitter/bjp4india
Source: twitter/bjp4india

मोहन भागवत पहुंचे श्री राम जन्मभूमि मंदिर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. उन्होंने अयोध्या में आने वाले लोगों का अभिवादन किया.

Source: ANI

राम मंदिर के द्वार हों ज्ञान और शांति का मार्ग: गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ट्वीट किया,

'इस शुभ दिन पर, जैसे ही अयोध्या मंदिर के दरवाजे खुलें, ये ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनें, समुदायों को भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव के शाश्वत धागों से बांधें'.

Source: Twitter/gautam_adani

प्राण प्रतिष्ठा के दिन शेयर बाजार बंद

आज 22 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार बंद हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ट्रेडिंग नहीं होगी. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शेयर बाजार को बंद रखने का फैसला किया गया है.

इसके पहले 20 जनवरी यानी शनिवार को बाजार में ट्रेडिंग का स्पेशल सेशन रखा गया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. उन्होंने अयोध्या में आए हुए लोगों का अभिवादन किया.

Source: ANI

Source: twitter/BJP4UP
Source: twitter/BJP4UP
Source: twitter/BJP4UP

PM मोदी का अयोध्या प्लान

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना होंगे और सुबह 10:30 बजे अयोध्या में लैंड करेंगे. सुबह 10:45 बजे तक वे अयोध्या के हेलीपैड पहुंचेंगे. अगले 10 मिनट में सुबह 10:55 बजे PM मोदी राम जन्मभूमि आ जाएंगे.

यहां से दोपहर 12:20 बजे से अभिषेक अनुष्ठान शुरू होगा. 12:29 बजे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से अनुष्ठान पूरा होगा. 12:30 बजे 84 सेकेंड के विशेष मूल मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा रखी जाएगी.

यहां से दोपहर 12:55 बजे PM मोदी प्रस्थान करेंगे.

दोपहर 1:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जनता को संबोधित करेंगे.

दोपहर 2:10 बजे PM मोदी कुबेर टीला जाएंगे. यहां पर कुछ देर के बाद दोपहर 2:35 बजे अयोध्या हेलीपैड जाएंगे. दोपहर 3:05 बजे PM मोदी अयोध्या एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे और शाम 4:25 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.

50+ वाद्ययंत्रों से होगा मंगल वादन

आज मतलब 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. सुबह 10 बजे से मंगल ध्वनि वादन शुरू होगा. इस मंगल ध्वनि वादन में 50 से ज्यादा वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल होगा. ये वाद्ययंत्र कई राज्यों से लाए गए हैं. मंगलवादन सुबह 10 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा. केंद्रीय नाटक संगीत के सहयोग से मंगल वादन का कार्यक्रम होगा.

फूलों से सजा राम मंदिर

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कई दिग्गज होंगे शामिल

22 जनवरी यानी आज के दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस मौके पर भारत के तमाम दिग्गज और बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच रहे हैं. इनमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रतिभा पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन शामिल हैं.

उद्योग जगत से मुकेश-नीता अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, नसली वाडिया, गौतम अडाणी, अजय पीरामल, अनिल अग्रवाल, रेखा झुनझुनवाला, गोदरेज, L&T चेयरमैन AM नाइक, सुधा मूर्ति, सुनील मित्तल अयोध्या पहुंच रहे हैं.

खेल जगत से अयोध्या पहुंचने वालों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, के सिवन, रविन्द्र जडेजा, PT ऊषा, सुनील गावस्कर, सायना नेहवाल शामिल हैं.

वहीं विज्ञान जगत से कस्तूरीरंगन, मेट्रोमैन ई. श्रीधरन, शिक्षाविद TV मोहनदास पई, फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ व अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई, अनुराधा पौडवाल भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या आएंगे.

इसके अलावा मनोज मुकुंद नरवणे, एस पद्मनाभन, राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा, जस्टिस DY चंद्रचूड़, शरद बोबड़े, UU ललित, महेश जेठमलानी, तुषार मेहता, अरुण पुरी आदि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 500 वर्षों का इंतजार होगा खत्म, राममय हुई अयोध्या नगरी, थोड़ी देर में शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा

जरूर पढ़ें
1 PM मोदी को मिले तोहफे ऐसे हो सकते हैं आपके! 600 से ज्‍यादा गिफ्ट्स की नीलामी, 2 अक्‍टूबर तक है मौका; पूरी डिटेल यहां
2 स्पाइसजेट के QIP में मधुसूदन केला समेत इन दिग्गज इन्वेस्टर्स ने किया निवेश
3 अगले हफ्ते होगी ट्रंप-मोदी की मुलाकात, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने दी जानकारी