ICICI होम फाइनेंस के दफ्तर में चोरी! PPE किट पहनकर आए अपराधी, ₹5 करोड़ के आभूषण चुराए

CCTV फुटेज से पता चला है कि पहचान से बचने के लिए अपराधियों ने PPE किट पहन रखी थी.

Source: NDTV Marathi

महाराष्‍ट्र के नासिक में ICICI होम फाइनेंस के दफ्तर में बड़ी लूट हुई है. NDTV मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों ने यहां 222 खाताधारकों के लॉकर तोड़कर 5 करोड़ रुपये के आभूषण चुरा लिए. इस घटना से नासिक में हड़कंप मच गया है. इस बीच ICICI होम फाइनेंस के खाताधारकों में चिंता और दहशत का माहौल है.

ICICI होम फाइनेंस ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसने बयान जारी कर कहा है कि पुलिस की जांच में ब्रांच, अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. इसका पूरा ध्‍यान रखा जाएगा कि ग्राहकों को कोई नुकसान न हो.

PPE किट पहन कर आए थे अपराधी

ICICI होम फाइनेंस का कार्यालय नासिक शहर के डोंगरे वासतिगृह चौक पर है, जहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है. इस इलाके में लोगों का आना-जाना हमेशा जारी रहता है. ऐसे में चोरों ने घटना को कैसे अंजाम दिया, इस पर लोग आश्‍चर्य कर रहे हैं.

ICICI होम फाइनेंस का कार्यालय तीसरी मंजिल पर है. इसलिए कई लोगों को आश्चर्य हुआ कि चोर वहां कैसे पहुंच गए. CCTV फुटेज से पता चला है कि पहचान से बचने के लिए अपराधियों ने PPE किट पहन रखी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Market Closing: बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक में भारी बिकवाली