IPL गवर्निंग काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.
गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला धर्मशाला में ब्लैकआउट घोषित किए जाने के बाद रद्द कर दिया गया था.
धर्मशाला में IPL गवर्निंग काउंसिल ने आपात बैठक में स्थिति की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टूर्नामेंट अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक के बाद खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों की सुरक्षा को प्राथमिक चिंता बताते हुए ये घोषणा की है. IPL और BCCI उचित समय पर टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए डेट की घोषणा सही समय पर करेंगे.
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि ये अच्छा नहीं लगता कि देश में युद्ध के दौरान क्रिकेट चल रहा है. निलंबन से शेष सेशन, जो 25 मई को कोलकाता में समाप्त होना था, पूरी तरह अनिश्चितता में आ गया है.
इस निर्णय ने विदेशी क्रिकेट बोर्डों का भी ध्यान आकर्षित किया है. कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों के शामिल होने के कारण, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वो स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और भारत में अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है.
IPL 2025 में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण पहले ही चिंता व्यक्त की है. ये कदम सुनिश्चित करेगा कि सभी फ्रेंचाइजी के विदेशी खिलाड़ियों को कठिन समय के दौरान अपने-अपने देशों में लौटने की अनुमति दी जाए.