NDTV World Summit 2024: भारत में जन्‍मे भूटान के प्रधानमंत्री बोले- ग्‍लोबल साउथ को PM मोदी पर भरोसा

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने एक राज भी खोला कि उनका जन्‍म भारत में हुआ था.

Source: NDTV Profit

NDTV World Summit 2024: भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने NDTV के वर्ल्‍ड समिट कार्यक्रम में सोमवार को कहा कि ग्लोबल साउथ भारत के नेतृत्व पर भरोसा करता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच के मुद्दों को सुलझा सकते हैं.

NDTV समिट की थीम (द इंडिया सेंचुरी) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'दुनिया को भारत की जरूरत है और मुझे बहुत खुशी है कि आपने इस सदी को भारत की सदी के रूप में पहचाना है.'

रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर भी उन्‍होंने भारत की ओर से उम्‍मीद दिखाई. उन्‍होंने कहा ​​कि रूस और यूक्रेन मसले काे भी अगर कोई व्यक्ति सुलझा सकता है, तो मुझे विश्वास है, वो प्रधान मंत्री मोदी हैं.'

भारत ही निकाल सकता है समस्‍याओं का हल

भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा, 'ग्लोबल साउथ नेतृत्व के लिए भारत की ओर देखता है. वास्तव में, अगर कोई देश आज की समस्याओं को सुलझा सकता है, तो वो भारत है. आर्थिक समस्याओं के लिए, दुनिया भारत को एक बाजार के रूप में देखती है, कोविड महामारी के दौरान, दुनिया ने वैक्‍सीन और दवाओं के लिए भारत की ओर देखा.'

...तो $5 ट्रिलियन के पार होती इंडियन इकोनॉमी

भूटान के PM ने कहा, 'भारत की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है और इसकी इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ रही है. ये 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गई है. अगर कोविड न आया होता तो ये 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर जाता.'

उन्‍होंने कहा, 'भारत में लगभग 3.5 करोड़ लोग प्रवासी हैं. उन्‍होंने आगे कहा, 'हर मायने में ये भारत की सदी है. लेकिन एक मायने में आप सबसे अलग हैं, वो है- नेतृत्व और उस नेतृत्व पर भरोसा. भारत के नेतृत्व पर न केवल भारतीय भरोसा कर रहे हैं, बल्कि ग्‍लोबल साउथ भी, भारत के नेतृत्व पर भरोसा कर रहा है.'

भारत में हुआ भूटान के PM का जन्‍म 

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने एक राज भी खोला कि उनका जन्‍म भारत में हुआ था. तोबगे ने बताया, 'मेरे साथी भी इस बात को नहीं जानते हैं कि मेरा जन्‍म भारत में हुआ था. 1965 में मेरा जन्‍म कलिम्पोंग में हुआ था. मेरे पैरेंट्स यहां पोस्‍टेड थे और इसी दौरान मेरा जन्‍म हुआ. मेरी KG से 10वीं तक की पढ़ाई भारत में ही हुई थी. मैंने 11 साल तक भारत में पढ़ाई की थी.'

Also Read: 'भारत में 50% निवेश...', PM मोदी ने मार्क मोबियस की सलाह पर दिया जोर, जानिए क्‍या है ये 50:50 फॉर्मूला