फूड डिलीवरी ऐप्स ने हमारी डेली लाइफ कितनी आसान कर दी है न! चाहे आधी रात में ही क्यों न कुछ खाने की तलब हो जाए, मोबाइल उठाया, ऑर्डर किया और फेवरेट डिश हाजिर! और बात अगर मोस्ट फेवरेट डिश की हो तो इस साल भी बिरयानी ने बाजी मारी है.
स्विगी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भी भारतीयों के लिए बिरयानी सबसे ज्यादा पसंदीदा डिश बनी हुई है. देश में बिरयानी के लिए ये ट्रेंड नौवें साल भी जारी है. स्विगी ने अपनी 9वीं वार्षिक रिपोर्ट, 'हाउ इंडिया स्विगीड इन 2024' में इस बात का खुलासा किया है.
हर सेकेंड 2 बिरयानी ऑर्डर
देशभर में लोगों ने स्विगी से औसतन 1 मिनट में 158 बिरयानी के हिसाब से 8.3 करोड़ बिरयानी ऑर्डर किए हैं. यानी कि हर सेकेंड लोगों ने 2 बिरयानी ऑर्डर किए. खासकर रमजान के दौरान, 15% ऑर्डर बिरयानी के लिए ही थे.
आधी रात चिकन बर्गर
आजकल की जैसी लाइफ स्टाइल है, आधी रात को भूख लगना या कुछ खाने की तलब होना तो आम है. और आधी रात के ऑर्डर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा ऑर्डर चिकन बर्गर के दिए गए. रिपोर्ट के अनुसार, तो चिकन बर्गर आधी रात से 2 बजे के बीच 18.4 करोड़ ऑर्डर के साथ चार्ट में सबसे ऊपर रहा. 'सदाबहार सुपरस्टार' चिकन बिरयानी आधी रात की तलब के मामले में दूसरे नंबर पर रही.
क्विक बाइट्स में चिकन रोल टॉप
रिपोर्ट के अनुसार, क्विक बाइट्स में चिकन रोल इस साल 24.8 लाख डिलीवरी के साथ सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश रही. अन्य फास्ट फूड आइटम्स की बात करें तो इनमें 16.3 लाख चिकन मोमोज डिलीवर किए गए, जबकि 13 लाख फ्राइज डिलीवर किए गए.
दूसरे नंबर पर डोसा
यूं तो सालों भर नॉन-वेज का वर्चस्व रहा, लेकिन इस फूड मेनू में 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ 'डोसा' सबसे अलग रहा, जो स्विगी पर दूसरा सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला आइटम रहा.
नाश्ते के आइटम में, दक्षिण भारतीय व्यंजन सबसे ज्यादा पसंद किए गए, जिनमें 85 लाख डोसा और 78 लाख इडली डिलीवर किए गए.
बेंगलुरु में डोसा, शिलॉन्ग में नूडल्स
स्विगी की रिपोर्ट कहती है कि बेंगलुरु में इस साल लोगों ने 25 लाख मसाला डोसा का आनंद लिया, वहीं शिलॉन्ग में मोमोज की तुलना में नूडल्स को प्राथमिकता दी गई. ये शहर में 2024 का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला फूड आइटम था.
कुछ मीठा हो जाए
केक जैसे मीठे डिशेज भी साल के सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले फूड आइटम्स में शामिल थे. टॉप पर रहा- चॉकलेट लावा केक, जिसके 36 लाख ऑर्डर आए. वहीं, चॉकलेट ट्रफल केक को 22.7 लाख बार ऑर्डर किया गया. मदर्स डे पर केक के लिए लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार दिखाया.