बिकेगी VFS ग्लोबल, अमेरिकी फर्म ब्लैकस्टोन की इसे बेचने की तैयारी

VFS Global पासपोर्ट आवेदनों और वीजा काउंसलर सेवाएं मुहैया करती है.

ब्लैकस्टोन इंक (Blackstone Inc) वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी वीएफएस ग्लोबल (VFS Global) में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री सहित कई विकल्पों पर विचार कर रही है.

अमेरिकी कंपनी ने VFS में पूरी या आधी हिस्सेदारी बिक्री का मूल्यांकन करने के लिए सलाहकारों के साथ चर्चा शुरू कर दी है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि VFS की वैल्यू लगभग 7 बिलियन डॉलर लग सकती है. सूत्रों ने बताया कि सॉवरेन वेल्थ फंड्स (sovereign wealth funds ) समेत कई कंपनियों ने इस कंपनी में निवेश करने की दिलचस्पी दिखाई है.

सूत्रों के मुताबिक कंपनी को बेचने की चर्चा अभी शुरुआती चरण में है और ब्लैकस्टोन अब भी सौदे पर आगे बढ़ाने से रुक सकता है. ब्लैकस्टोन के एक प्रतिनिधि ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

क्या है VFS का बिजनेस

VFS Global की वेबसाइट के अनुसार, इसका मुख्यालय ज्यूरिख और दुबई में है, जो पासपोर्ट आवेदनों और वीजा काउंसलर सेवाएं मुहैया कराती है. कंपनी ने 2001 से 29.4 करोड़ से अधिक आवेदनों को प्रोसेस किया है और 2007 से लगभग 14.1 करोड़ बायोमेट्रिक नामांकन को प्रोसेस किया है. ब्लैकस्टोन ने 2022 में EQT AB से VFS में मेज्योरिटी हिस्सेदारी खरीदी थी.

Also Read: यूरोप जाने वाले भारतीयों की यात्रा होगी आसान, मिलेगा लंबी अवधि और मल्टी-एंट्री वाला वीजा