मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी से अफरातफरी मच गई. बम थ्रेट के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसी बीच विमान में मौजूद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आइसोलेशन विंग में फ्लाइट की चेकिंग की गई.
एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा, '14 अक्टूबर को मुंबई से JFK (जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट, न्यूयॉर्क) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को स्पेशल सिक्योरिटी अलर्ट मिला. सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं.'
प्रवक्ता ने कहा, 'ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी, अचानक आई परेशानी के चलते हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक, ईमेल के जरिये एयर इंडिया को फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी. इसके बाद विमान को दिल्ली डाइवर्ट किया गया. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, 'एयर इंडिया अपने पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.' दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने कहा, 'मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी के कारण सुरक्षा संबंधी चिंता के चलते दिल्ली डायवर्ट किया गया. फ्लाइट फिलहाल IGI एयरपोर्ट पर है. यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.'
इंडिगो की 2 फ्लाइट्स में भी बम की धमकी
मुंबई से जेद्दा के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 56 और मुंबई से मस्कट के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 1275 में भी बम की धमकी मिली थी.
इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को एक अलग बे में ले जाया गया और SOP का पालन करते हुए तुरंत सिक्योरिटी जांच शुरू की गई. पैसेंजर्स को नाश्ता दिया गया और सहायता मुहैया कराई गई.